LIC alerts customers:  देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) की कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं का माहौल गर्म है. लगातार सोशल मीडिया पर इस पॉलिसी पर लोगों के बीच बहस छिड़ी हुई है. कई जगह इस तरह की खबरें चल रही है कि 22 साल तक प्रीमियम भरने के बाद बेटी की शादी के मौके पर यह पॉलिसी ग्राहकों को अच्छा खासा रिर्टन देती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन फैक्टचेक में जब इसकी जांच कि गई तो पचा चला कि कंपनी इस तरह की कोई पॉलिसी बेच ही नहीं रही है. एलआईसी की इस नाम से कोई भी पॉलिसी मार्केट में नहीं आई है. लिहाजा अगर कोई इस बात का दावा करता है तो वहां आपके पैसे डूब सकते हैं. ऐसे में इस तरह के वायरल मैसेज पर भरोसा करने से पहले आप एक बार एलआईसी की ऑफिश्यली वेबसाइट पर जाकर हर पॉलिसी की जांच कर लें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

एलआईसी ने लोगों से सावधान रहने को कहा

इस मामले पर एलआईसी ने एक नोटिस जारी करते हुए लोगों से इस तरह के झूठे और ठगी करने वाले लोगों से सावधान रहने की नसीहत दी है. जो लोगों को बहला कर उन्हें झूठी पॉलिसियों की जानकारी देने का काम करते हैं. एलआईसी ने ट्विटर के माध्यम से एलआईसी की पॉलिसी खरीदने वालों से कहा कि ऑनलाइन/डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों लोगों को गुमराह करने वाली सूचनाएं फैलाई जा रही है, कृप्या इससे सावधाव रहें.

पॉलिसी को लेकर किया जा रहा दावा है गलत

इसके साथ ही  एलआईसी ने एक लिंक https://licindia.in/ शेयर किया है जिस पर जाकर कोई भी व्यक्ति एलआईसी के प्रॉडक्ट्स की लिस्ट देख सकता है. कंपनी ने कहा कि एलआईसी कन्यादान पॉलिसी से को लेकर कोई मैसेज आ रहा है या फिर कोई आपको यह पॉलिसी बेच रहा है तो तुरंत अलर्ट हो जाएं. बता दें कि इस पॉलिसी को लेकर कहा जा रहा है कि पॉलिसी में हर दिन 130 रुपये का छोटी निवेश करके आप बेटी की शादी तक 27 लाख रुपये पा सकते हैं. जिससे कई लोग इस लुभावने स्कीम में फंस रहे हैं.