Money management lessons from COVID 19 pandemic:कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया की सेहत ही नहीं, अर्थशास्त्र भी बिगाड़ दिया है. महामारी से ये बात साफ हो गई कि हम इस तरह की विपदा के लिए किसी भी रूप में तैयार नहीं थे. यही वजह है कि इस मुश्किल समय में जहां हर व्यक्ति का बजट गड़बड़ा गया, वहीं कई लोगों की जमा पूंजी भी खत्म हो गई. इसका निचोड़ समझा जाए तो कोरोना महामारी ने हमें मनी मैनेजमेंट के कुछ सबक सिखाए हैं, जिसे हम अपना लें तो अपने को मुश्किल समय के ​लिए तैयार कर सकते हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेव मनी: बचत करें (save money)

कोविड19 महामारी में यह बात समझ में आ गई बचत करना भी जरूरी है. महामारी ने यह सबक दिया है कि जितनी भी आमदनी हो, उसमें से एक हिस्सा बचत के रूप में रखना चाहिए.  खासकर, कोरोना ने युवाओं को बचत और परिवारिक मूल्य की अहमियत समझाई है. आसान शब्दों में समझें तो अधिक से अधिक उपभोग करने की बजाय हमें बचत की गंभीरता को समझना होगा. महामारी की सबसे बड़ी सीख यह है कि हमें सेविंग्स पर जरूर ध्यान देना चाहिए. 

निवेश की आदत डालें (start investment) 

अमूमन लोग बचत को ही निवेश समझ लेते हैं, जबकि ऐसा नहीं है. निवेश के जरिए हम अपने पैसे को दोगुना, तिगुना होते देख सकते हैं, हालांकि इसमें जोखिम जुड़ा रहता है. जबकि, बचत एक सुरक्षित रकम होती है, जिसका इस्तेमाल हम मुश्किल समय में कर सकते हैं. कोरोना महामारी के इस दौर में एक सेंटीमेंट यह देखने में आया कि हम क्रेडिट कल्चर से सेविंग्स एंड इन्वेस्टमेंट की ओर बढ़े हैं. कहने का मतलब कि आमदनी के साथ बचत और निवेश की शुरुआत जरूर करें. 

कर्ज कम रखिये (low debt)

महामारी जैसी किसी भी स्थिति में यदि आपके सामने आर्थिक परेशानी आती है और आपके पास कर्ज नहीं है या बहुत ही कम है, तो आप पर दबाव निश्चित रूप से कम होगा. कोरोना शुरू होने के साथ ही हजारों की संख्या में जॉब चली गई. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों के सामने आई, जिनकी लाइफ का बड़ा हिस्सा क्रेडिट कल्चर पर चल रहा था. ऐसे में जब संकट आया और कर्ज देनदानी बनी रही तो सबसे बड़ी चुनौती रिपेमेंट को लेकर देखी गई. इसलिए, हमारे लिए इस महामारी का एक बड़ा सबक यह रहा कि उधार यानी कर्ज को कम से कम रखा जाए. 

हेल्थ का ध्यान रखें (Health management)

कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है. कहने का सीधा मतलब यह है कि आप अपने को स्वस्थ रखें. योग, व्यायाम को रूटिन में शामिल करिए. अपने वजन को कंट्रोल में रखें. क्योंकि, यह देखा गया कि लॉकडाउन के समय वर्क फ्राम होम के चलते अधिकांश लोगों का वजन तेजी से बढ़ा और उन्हें उससे जुड़ी दिक्कतें हुई. इसलिए महामारी का एक मूल मंत्र यह भी है कि हम स्वस्थ जीवन शैली को अपनाए. 

इंश्योरेंस जरूर लीजिए (Buy Insurance)

महामारी के समय सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण सबक इंश्योरेंस का है. आप यह गांठ बांध लें कि आपके फाइनेंशियल पोर्टफोलियो में टर्म लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस जरूर होना चाहिए. मुश्किल समय में परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए टर्म प्लान बहुत ही जरूरी है. वहीं, अस्वस्थ होने पर आपकी सेविंग्स बची रहे, इसके लिए जरूरी है कि आपके पास पर्याप्त हेल्थ कवर हो. एक और बात, अपनी उम्र और आमदनी बढ़ने के साथ अपने इंश्योरेंस का भी रिव्यू करते रहें. 

टैक्स बचाने के लिए सेविंग्स (Save Tax) 

एक नौकरीपेशा या प्रोफेशल्स को यह हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि वह टैक्स बचाने वाले इंस्ट्रूमेंट्स का पूरा इस्तेमाल करे. धारा 80सी, 80डी समेत जितने भी टैक्स सेविंग्स के विकल्प हैं, उनका अपने अनुसार इस्तेमाल करें. जैसेकि, कोई भी नौकरीपेशा टैक्सपेयर धारा 80सी के तहत 1.50 रुपये तक की टैक्स कटौती का लाभ ले सकता है.  

रिटायरमेंट प्लान बनाएं (Make retirement plan) 

रिटायरमेंट को लेकर आमतौर पर हमारा रवैया टालने वाला रहता है. जैसेकि, अभी तो हमने नौकरी शुरू की है, अभी से रिटायरमेंट के बारे में सोचने का क्या फायदा? यह अप्रोच सही नहीं है. हमें जॉब शुरू करने के साथ ही रिटायरमेंट प्लान के बारे में भी सोचना चाहिए और उचित प्रोडक्ट को अपने फाइनेंशियल पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए. यह जान लें कि रिटायरमेंट के बाद आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना अधिक जरूरी है. 

नई चीजें सीखें, मनी के बारे में पढ़ें (Learn about money)

एक समझदार निवेशक को हमेशा उन चीजों के बारे में पढ़ना और समझना चाहिए, जो उसकी इनकम, सेविंग्स, इन्वेस्टमेंट और इकोनॉमी से संबंधित हैं. ऐसा इसलिए जरूरी है कि यदि आप मनी के बारे में खुद पढ़कर और रिसर्च कर समझेंगे तो आपको आर्थिक फैसले लेने में अधिक आसानी होगी. साथ ही आप आंख मूंदकर किसी की कही बातों में आकर न तो निवेश करेंगे न ही कोई फाइनेंशियल प्रोडक्ट खरीदेंगे. 

(एके निगम, डायरेक्टर, BPN फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड से बातचीत पर आधारित) 

 

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.