Large cap mutual funds: नए कोविड19 वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) के मामले सामने आने के बाद दुनियाभर के बाजारों में हलचल है. भारतीय बाजारों पर भी इसका असर देखा जा रहा है. बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच म्‍यूचुअल फंड (mutual fund) की कई ऐसी स्‍कीम्‍स हैं, जिनमें लॉन्‍ग टर्म में स्‍टेबल और सस्‍टनेबल रिटर्न मिलता है. इन्‍हीं में से एक कैटेगरी लॉर्ज कैप फंड्स की है. लॉर्ज कैप फंड का एक समय के बाद रिटर्न स्थिर रहता है और लगातार बना रहता है. बीते 5 साल में इन फंड्स का रिटर्न देखें, तो कई स्‍कीम्‍स में निवेशकों का पैसा डबल हो गया है.

लॉर्ज कैप फंड में स्थिर और स्‍थायी रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि लॉर्ज कैप फंड्स (Large cap funds) में कॉपर्स का एक बड़ा हिस्‍सा बड़ी मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में लगाया जाता है. इन फंड्स का ज्‍यादातर एक्‍सपोजर बड़ी कंपनियों में रहता है. इन फंड्स में एक निश्चित समय के बाद स्थिर और स्‍थायी रिटर्न मिलता है. हालांकि, स्‍माल और मिडकैप फंड का रिटर्न इनसे बेहतर हो सकता है लेकिन इनमें रिस्‍क भी ज्‍यादा होता है. 

 

टॉप 5 लॉर्ज कैप फंड्स का 5 साल का रिटर्न 

Axis Bluechip Fund

एक्सिस ब्‍लूचिप फंड ने बीते 5 साल में 21.08% सालाना रिटर्न दिया है. 5 साल में 1 लाख का निवेश 2.60 लाख हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP निवेश की वैल्‍यू आज 9.97 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP कर सकते हैं. यह फंड 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुआ था. 

Kotak NV 20 ETF

Kotak NV 20 ETF ने बीते 5 साल में 20.73% सालाना रिटर्न दिया है. 5 साल में 1 लाख का निवेश 2.57 लाख हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP निवेश की वैल्‍यू आज 10.28 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. यह फंड 2 दिसंबर 2015 को लॉन्च हुआ था.

Canara Robeco Bluechip Equity Fund

केनरा रोबेको ब्‍लूचिप इक्विटी फंड ने बीते 5 साल में 20.04% सालाना रिटर्न दिया है. 5 साल में 1 लाख का निवेश 2.49 लाख हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP निवेश की वैल्‍यू आज 10.10 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP कर सकते हैं. यह फंड 2 जनवरी 2013 को लॉन्च हुआ था.

Mirae Asset Large Cap Fund

मिरे एसेट लॉर्ज कैप फंड ने बीते 5 साल में 18.24% सालाना रिटर्न दिया है. 5 साल में 1 लाख का निवेश 2.31 लाख हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP निवेश की वैल्‍यू आज 9.52 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP कर सकते हैं. यह फंड 2 जनवरी 2013 को लॉन्च हुआ था.

Sundaram Select Focus Fund

सुंदरम सलेक्‍ट फोकस फंड ने बीते 5 साल में 18.16% सालाना रिटर्न दिया है. 5 साल में 1 लाख का निवेश 2.30 लाख हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP निवेश की वैल्‍यू आज 9.29 लाख रुपये है. इस स्कीम में 100 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP कर सकते हैं. यह फंड 2 जनवरी 2013 को लॉन्च हुआ था. 

(नोट: फंड्स का रिटर्न 1 दिसंबर 2021 तक का है.) 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. )