Labour Shramik Card Registration news: केंद्र सरकार ने ई-श्रम पोर्टल डेवलप किया है जिसे आधार कार्ड के साथ जोड़ा जाएगा. यहां रजिस्ट्रेशन के समय फोटो अपडेट करते समय यह आधार सर्विसेज से फोटो ले लेता है. इसलिए इसमें फोटो अपडेट नहीं किया जा सकता. खास बात ये है कि अगर श्रमिक आधार कार्ड के फोटो में बदलाव करता है तो यह आधार ऑथेंटिकेशन के बाद अपने आप ई-श्रम पोर्टल पर दिखने लगेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ जरूरी कागजात होने चाहिए. ये हैं आधार नंबर, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर. eShram पोर्टल के तहत रजिस्टर्ड श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत नामांकित (enrolled) किया जाएगा. वहीं इसके पहले साल का प्रीमियम श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) देगा.

नहीं देनी होगी कोई फीस

अब तक असंगठित क्षेत्र के 5 करोड़ से ज्यादा श्रमिक यहां अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. आपको बता दें कि ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन पूरी तरह फ्री है. श्रमिक कॉमन सर्विसेज सेंटर्स या राज्य सरकार के रीजनल ऑफिस में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. श्रमिकों को इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) या कहीं भी कोई भुगतान नहीं करना होगा.

कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

e-Shram पोर्टल में खुद को रजिस्टर करने श्रमिकों को ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर लॉगिन करना होगा, जिसके बाद होम पेज पर 'Register on e-SHRAM' के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप अपना Aadhaar से जुड़े मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें, जिसके बाद आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होता है. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए निर्देशों को फॉलो करें.

सिर्फ ये लोग बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड

गाइडलाइन के मुताबिक यह कार्ड सिर्फ असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूर, कृषि श्रमिक और भूमिहीन कृषि श्रमिकों के लिए है. असंगठित क्षेत्र के लोग जिनकी उम्र 16 साल से लेकर 59 साल के बीच है, ऐसे ही लोग यह कार्ड बनवा सकते हैं. वहीं ईपीएफओ (EPFO) या ईएसआईसी (ESIC) के सदस्यों को इसका फायदा नहीं मिल सकता.

Zee Business Hindi Live यहां देखें