EPFO Account: अगर आप निवेश लंबी अवधि के लिए करना चाहते हैं, तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करना आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इसकी अवधि 15 साल की होती है. PPF में निवेश बेहद ही सुरक्षित माना जाता है. अगर आपका PPF खाता मैच्योर होने वाला है तो आपके पास 3 विकल्प मौजूद होते हैं. PUBLIC PROVIDENT FUND (PPF) निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें निवेश के कई फायदे होते हैं. PPF में निवेश करते समय जोखिम लगभग शून्य है क्योंकि यह सरकार के संरक्षण में है. लेकिन इसके लॉकइन पीरियड की बात की जाए तो यह टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट में सबसे ज्यादा है. आइए जानते हैं इनके बारे में. 

1. अकाउंट क्लोज कर पैसा निकालना 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PPF खाते के बंद होने के बाद पहला विकल्प होता है अकाउंट क्लोजिंग डाल कर पैसा निकालने का. इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक जहां भी आपका PPF अकाउंट है उसमें फॉर्म जमा करना होता है. ये ऑप्शन उनके लिए बेहतर है जिन्हें पैसों की तुरंत जरूरत है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

2. खाता बढ़ाना 

अगर आप खाता बंद नहीं होने देना चाहते हैं, तो निवेशकों को इसे 5 साल और बढ़ाने की सुविधा भी दी जाती है. इस 5 सालों के भीतर आप पैसों की जरूरत पड़ने पर इसे निकाल भी सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें आपको खाता बढ़ाने के लिए मैच्योरिटी के 1 साल पहले ही आपको फॉर्म भरना होगा. इसलिए अगर आप चाहें तो फ्रेश डिपॉजिट कर खाते को आगे बढ़ा सकते हैं.

3. अपने आप भी रहता है एक्टिव 

लेकिन अगर आप इन दोनों का भी चयन नहीं कर पाते हैं तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि PPF खाता मैच्योर होने के बाद भी एक्टिव रहता है. मैच्योर होने के बाद भी PPF खाता 5 साल और एक्टिव रहता है. इसके लिए आपको किसी तरह की कागजी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए आपको किसी तरह का योगदान करने की जरूरत नहीं हैं.