Change nominee in LIC Policy:  लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (Life Insurance Corporation) के पॉलिसी के जरिए देश के करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं. एलआईसी को देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी माना जाता है क्योंकि यह निवेशकों के लिए कई मायनों में फायदेमंद रहा है. समय के साथ-साथ एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक और नए पॉलिसी को लॉन्च करता रहता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकतर लोगों को एलआईसी में निवेश करना रिस्क फ्री लगता है और दूसरी बीमा कंपनियों के मुकाबले यहां पैसा भी सुरक्षित माना जाता है. किसी भी पॉलिसी में एलआईसी नॉमिनी (LIC Nominee) का रोल बेहद अहम होता है. लेकिन कई बार लोगों को किसी कारण से अपना नॉमिनी (LIC Nominee) को बदलने की जरूरत पड़ जाती है, ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह इसका बदलाव कर सकते हैं.  

जानिए कौन होता है नॉमिनी

जीवन बीमा निगम के तहत ली गई स्कीम में एक या एक से ज्यादा व्यक्ति को नॉमिनी बना सकते हैं. अगर आपने पॉलिसी ली है तो नॉमिनी भी ज्वाइंट होगा. किसी अनजान व्यक्ति को नॉमिनी नहीं बनाया जा सकता. वहीं किसी नाबालिग बच्चे को भी नॉमिनी नहीं बनाया जा सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ऐसे कर सकते हैं नॉमिनी का बदलाव

पॉलिसी मैच्योर होने से पहले कोई भी व्यक्ति कितनी बार भी नॉमिनी बदल सकता है. नॉमिनी का नाम उसी ब्रांच में बदला जाएगा, जहां आपकी पॉलिसी चलती है. जहां पॉलिसी खुलवाई है, वहीं से आप अपना नॉमिनी बदल सकते हैं. नॉमिनी बदलने की प्रोसेस ऑनलाइन नहीं हो सकती है, इसे आप ऑफलाइन ही कर सकते हैं. 

ऑफलाइन करना पड़ेगा सारा काम

एलआईसी ने अपनी ज्यादातर सुविधाओं की ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी है. आप एलआईसी के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन तरीके से तमाम सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि नॉमिनी बदलने के लिए आपको एलआईसी के ऑफिस ही जाना होगा. ये सुविधा अभी ऑनलाइन नहीं शुरू की गई है.