पीएफ खाते से जुड़े किसी भी काम को करने के लिए आपको UAN नंबर की जरूरत पड़ती है. 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा प्रदान किया जाता है. इस नंबर के जरिए ही पीएफ अकाउंट को ऑपरेट किया जाता है. चाहे पीएफ बैलेंस चेक करना हो, नया मोबाइल नंबर एड करना हो, पासबुक डाउनलोड करनी हो, पीएफ अमाउंट ट्रांसफर करना हो या बैंक डिटेल्‍स बदलनी हो, किसी भी तरह के पीएफ अकाउंट से जुड़े काम, इस नंबर के बिना नहीं किए जा सकते. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन अगर आप अपना यूएएन नंबर भूल जाएं, तो कैसे सब कुछ मैनेज होगा ? अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको बता रहे हैं, वो तीन तरीके, जिससे आप अपना यूएएन नंबर  दोबारा प्राप्‍त कर सकते हैं.

एक मिस्‍ड कॉल से जानें नंबर

आपका जो भी नंबर पीएफ अकाउंट में रजिस्‍टर्ड है, आप उस मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल करें. इस पर कॉल करने पर दो बार रिंग जाएगी और आपका कॉल खुद ही कट जाएगा. इस मिस्‍ड कॉल को देने के बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक  SMS आएगा, जिसमें आपका UAN नंबर दर्ज होगा. इसके अलावा आपको ये भी जानकारी दे दी जाएगी कि आपके अकाउंट में कुल कितना बैलेंस है. 

SMS करके भी जान सकते हैं यूएएन नंबर

आप एसएमएस करके भी अपने यूएएन नंबर का पता कर सकते हैं.  इसके लिए आपको एक मैसेज टाइप करना होगा. अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल पर एसएमस टाइप ​करिए EPFOHO UAN ENG या आप जिस भाषा में भी जानकारी चाहते हैं, वो मेंशन करें, जैसे हिंदी भाषा के लिए EPFOHO UAN HIN, पंजाबी के लिए EPFOHO UAN PUN, गुजराती के लिए EPFOHO UAN GUJ यानी अपनी लैंग्‍वेज के शुरुआती तीन लेटर आपको EPFOHO UAN के बाद लिखने हैं. इसके बाद इस मैसेज को EPFO की ओर से जारी मोबाइल नंबर 7738299899 पर send कर दीजिए. कुछ ही समय में आपको आपकी भेजी गई भाषा में SMS आ जाएगा.

ऑनलाइन पता करें यूएएन नंबर

ऑनलाइन यूएएन नंबर आप ऑनलाइन भी पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ की  आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाना होगा. उसके बादआपको नो योर यूएएन का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर रिक्वेस्ट डालकर आप ओटीपी के जरिए इसका पता कर सकते हैं. इस दौरान आपको मांगी गई जानकरी को भरना होगा. इसके अलावा हर महीने जब कंपनी की ओर से आपके PF Account में पैसा जमा होने पर SMS के जरिए आपको सूचित किया जाता है. अपने पिछले मैसेज में भी आप अपना यूएएन नंबर जांच सकते हैं.