Job Insurance plan: कोरोना काल (Covid-19) में कई लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी थी. इसके चलते कई लोगों को पैसों से जुड़ी परेशानियों को सामना करना पड़ा. दरअसल वो इसलिए क्योंकि लोगों ने पहले से ही अपने फ्यूचर की प्लानिंग (Future Planning) नहीं कर रखी है. अगर आपने पहले ही अपने भविष्य के बारे में सोचा होता, तो EMI भरने की टेंशन आपके सर पर जो मंडरा रही है वो नहीं होती. जी हां नौकरी छूटने के बाद EMI कैसे भरे, इस बात की टेंशन काफी ज्यादा रहती है. लेकिन हम आपके लिए इस परेशानी से बाहर निकलने का एक सॉल्यूशन लेकर आए हैं.  

नौकरी छूटने के बाद भी नहीं रहेगी EMI भरने की टेंशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉलिसीबाजार (Policy Bazaar) के एक ब्लॉग के अनुसार, कई कंपनियां जॉब इंश्योरेंस पॉलिसी (Job Insurance Policy) बेचती हैं. इस पॉलिसी की तरफ से पॉलिसीहोल्डर (Policyholder) और उसके परिवार को जरूरी फाइनेंशियल मदद (Financial Help) दी जाती है. अगर आपकी नौकरी छूट जाती है, तो आप इस पॉलिसी की मदद से अपने खर्चों को पूरा सकते हैं. साथ ही EMI का भी भुगतान कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Home Loan और पर्सनल लोन देते हैं राहत

देश में फिलहाल स्टैंडअलोन जॉब इंश्योरेंस प्लान (Standalone Job Insurance Plan) लॉन्च नहीं हुए हैं, लेकिन राइडर बेनिफिट (Rider Benefits) के तौर पर इसका फायदा उठाया जा सकता है. पॉलिसीहोल्डर अपनी पॉलिसी में Job Cover ऐड करा सकते हैं. ये कवर आपको तब मिलता है या तो जब आप किसी बीमारी से झूझ रहे हों या फिर आपकी किसी दुर्घटना के चलते नौकरी छूट जाती है.

वहीं अगर आपने होम लोन या फिर उसके जैसे ही कर्जें ले रखे हैं, तो उससे बचने के लिए ये पॉलिसी आपकी साथ देती है. इसके अलावा इस पॉलिसी के जरिए कुछ राहत भी मिलती है यानि कि महीने के बीच में आपको EMI भरने की टेंशन नहीं रहेगी. आपको इनकम का अन्य जरिया तैयार करने का सही समय मिल जाता है.