Jeevan Pramaan Patra: केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी पेंशनर्स को 30 नवंबर, 2021 तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा. इससे पेंशन डिस्ट्रूीब्यूशन की प्रक्रिया आसान बनाने और सदस्यों के रिकॉर्ड रखने में मदद मिलेगी. दरअसल लाइफ सर्टिफिकेट एक टूल की तरह काम करता है जिससे साबित होता है कि पेंशनर जीवित है. वहीं इससे उन्हें हर महीने बिना रुकावट के पेंशन मिलती रहती है. इस सर्टिफिकेट से पेंशनर्स की मृत्यु होने पर पेमेंट रोकने में भी मदद मिलती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

80 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. इस सर्टिफिकेट को 'जीवन प्रमाण पत्र' भी कहते हैं. पेंशन पाने के लिए इसे ऑथोराइज्ड व्यक्ति या एजेंसी को दिखाना पड़ता है, जो पेंशन डिस्ट्रूीब्यूशन का इंचार्ज हो.

नवंबर, 2014 में हुई डीएलसी की शुरुआत

लाइफ सर्टिफिकेट के लिए ऑफिस में उस व्यक्ति के सामने मौजूद रहना जरूरी है जो ये कागजात जारी करता है. लेकिन चूंकि हर सीनियर सिटीजन ऐसा नहीं कर सकते इसलिए सरकार ने 'डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ' (DLC) की व्यवस्था की है. इसमें बायोमेट्रिक डिटेल्स से सर्टिफिकेट जेनरेट किया जाता है. देश में इस सिस्टम की शुरुआत नवंबर, 2014 में की गई. 

 

कागजात और डिवाइस

इसके लिए जरूरी है कि व्यक्ति के पास आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और फिंगरप्रिंट्स स्कैन करने के लिए बायोमेट्रिक डिवाइस हो. पर्सनल कंप्यूटर जिसका वर्जन विंडोज 7.0 या उससे ज्यादा हो या एक एंड्राइड टैबलेट या एक फोन होना चाहिए. वहीं पेंशनर्स का आधार नंबर पेंशन देने वाली एजेंसी (Pension Disbursing Agency) के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए. 

इस तरह सबमिट कर सकते हैं डीएलसी

-'जीवन प्रमाण' मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.

-आधार नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें.

-पोर्टल ऑटोमैटिक रूप से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (authentication) के लिए आधार प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगा वहीं यह आवेदक के फिंगर प्रिंट्स साथइसे मैच भी करेगा.

इस तरह चेक करें स्टेट्स

-पेंशनर्स के डिटेल्स सबमिट करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा वो लाइफ सर्टिफिकेट का आईडी होगा.

-लाइफ सर्टिफिकेट को इसके आईडी पर आए एसएमएस से एक्सेस कर सकते हैं. 

-'जीवन प्रमाण पोर्टल' पर लॉगिन करके सर्टिफिकेट का पीडीएफ वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें