Income Tax Return: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में 31 दिसंबर तक 8.18 करोड़ कर रिटर्न दाखिल किये गये हैं. जबकि एक साल पहले 31 दिसंबर, 2022 तक 7.51 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गये थे. CBDT ने बयान में कहा कि यह बीते वित्त वर्ष 2022-23 में भरे गये कुल आयकर रिटर्न (Income Tax Return) से नौ प्रतिशत अधिक है. बयान के अनुसार, आलोच्य अवधि के दौरान कुल 1.60 करोड़ ऑडिट रिपोर्ट और अन्य फॉर्म भरे गये जबकि एक साल पहले 2022-23 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1.43 करोड़ था. 

21 दिसंबर तक भरे गए 8.18 करोड़ ITR

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CBDT ने कहा, "समय पर अनुपालन को लेकर आयकर विभाग करदाताओं और कर पेशेवरों की सराहना करता है. इससे आयकर रिटर्न की संख्या बढ़ी है आर आकलन वर्ष 2023-24 में 21 दिसंबर तक 8.18 करोड़ ITR भरे गये. जबकि एक साल पहले 31 दिसंबर, 2022 तक 7.51 करोड़ आईटीआर भरे गये थे." 

 

टैक्सपेयर्स के लिए किए ये काम

इसमें कहा गया है कि करदाताओं के लिए अनुपालन को आसान बनाने के लिए वेतन, ब्याज, लाभांश, व्यक्तिगत जानकारी, TDS से संबंधित सूचना सहित ज्यादातर आंकड़ें पहले से भरे हुए थे. इसमें कहा गया है कि इस सुविधा का बड़े पैमाने पर उपयोग किया गया. इसके कारण आईटीआर को आसानी से और तेजी से दाखिल किया जा सका. इसके अलावा, इस वित्त वर्ष के दौरान ओएलटीएएस (ऑनलाइन टैक्स अकाउंटिंग सिस्टम) भुगतान व्यवस्था की जगह एक डिजिटल ई-पे टैक्स भुगतान मंच - टीआईएन-दो को ई-फाइलिंग पोर्टल पर पूरी तरह से चालू किया गया है. 

CBDT ने कहा कि इससे करदाताओं के लिये कर के ई-भुगतान का रास्ता सुगम हुआ है. टीआईएन-दो मंच ने करदाताओं को वास्तविक समय पर कर जमा करने में सक्षम बनाया है जिससे ITR दाखिल करना आसान और तेज हो गया है. इसके अलावा, कर विभाग ने करदाताओं को समय पर ITR और फॉर्म भरने को लेकर बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार अभियान भी चलाया. इसमें ई-मेल, एसएमएस आदि के जरिये लोगों से समय पर आईटीआर भरने को प्रोत्साहित किया गया. 

CBDT ने कहा कि इन सब कारणों से 2023-24 में 31 दिसंबर तक आयकर रिटर्न (Income Tax Return) में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है.