IRDAI Advisory Updates: भारतीय बीमा नियामक इरडा (Insurance Regulatory and Development Authority of India – IRDAI) ने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने वाले लोगों को अलर्ट किया है. दो दिन पहले ही 13 अप्रैल, 2022 को भारतीय बीमा नियामक इरडा ने एक अनधिकृत, अपंजीकृत वेबसाइट, even.in से स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों को खरीदने के खिलाफ जनहित में चेतावनी जारी की है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने वाले लोगों को इरडा की इस सलाह पर ध्यान देनी चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, कोरोना काल के बाद से ही ऐसे लोगों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो हेल्थ इंश्योरेंस खरीद रहे हैं. पिछले दो सालों के दौरान हेल्थ इंश्योरेस की बिक्री में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है. यही वजह है कि इन हालातों में कुछ कंपनियां इसका गलत फायदा भी उठा रही है और लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. 

इरडा की ओर से जारी की गई चेतावनी

इरडा की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण ने यह पाया है कि इवेन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड इरडा से रजिस्टर्ड नहीं है. इसके साथ ही कंपनी की ओर से जो भी हेल्थ प्लान को लेकर दावे किए जा रहे हैं, वो पूरी तरह से गलत है. कंपनी अपनी वेबसाइट इवेन डॉट इन के जरिये हेल्थ प्लान पर जो ऑफर दे रही है, उस तरह का कोई हेल्थ प्लान है ही नहीं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

इरडा के साथ रजिस्टर नहीं है कंपनी

जारी सर्कुलर में कहा गया है कि 'ईवन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड' नाम की एक कंपनी जिसका कॉर्पोरेट कार्यालय नंबर 311,6 वीं मेन रोड, एचएएल 2 स्टेज, इंदिरा नगर बेंगलुरु, कर्नाटक- 560038, में है. जिसका वेबसाइट www.even.in तमाम तरह की स्वास्थ्य योजनाएं पेश कर रही है. जनता को यह सूचित किया जाता है कि इवन हेल्थ द्वारा पेश की गई योजनाएं स्वास्थ्य बीमा योजना नहीं हैं, और यह कंपनी इरडा के साथ रजिस्टर नहीं है. 

लोगों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

सभी लोगों को इस बात की जानकारी दी जाती है कि केवल इरडा-पंजीकृत बीमा कंपनियां या उनके नियुक्त बीमा एजेंट और बीमा मध्यस्थ ही बीमा उत्पाद बेच सकते हैं. बीमा नियामक ने कहा कि जनता को सलाह दी जाती है कि वे अनियमित संस्थाओं के साथ डील करते समय सावधानी बरतें और इरडा पंजीकृत बीमा कंपनियों से स्वास्थ्य बीमा उत्पादों और सेवाओं का लाभ उठाएं.

इरडा के साथ पंजीकृत बीमा कंपनियों की सूची https://www.irdai.gov.in/ADMINCMS/cms/NormalData_Layout.aspx?page=PageNo264&mid=3.2.10 पर देखी जा सकती है.