Motor Insurance New Rule: इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने आम लोगों के लिए एक राहत भरा ऐलान किया है. IRDAI ने मोटर इंश्योरेंस के नए नियम जारी किए हैं और इन नए नियमों के मुताबिक अब गाड़ी चलाने वालों को गाड़ी प्रीमियम में राहत मिलेगी. लेकिन ये राहत आपके गाड़ी चलाने के तरीके पर निर्भर करेगी. अगर आप अच्छी और सेफ ड्राइविंग करेंगे तो आपको कम प्रीमियम देना होगा और अगर आप खराब गाड़ी चलाएंगे तो आपको ज्यादा प्रीमियम देना होगा. यानी कि अब आपकी गाड़ी चलाने का तरीका ही आपके प्रीमियम का रेट तय करेगा. इतना ही नहीं, अब अगर आपके पास एक से ज्यादा व्हीकल हैं तो आप एक इंश्योरेंस प्रीमियम से ही कवरेज कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IRDAI ने जारी किए नए नियम

मोटर इंश्योरेंस करवाने वाले लोगों के लिए इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने बड़ा एलान किया है. इस नए ऐलान के बाद से अब आप अपने एक से ज्यादा व्हीकल के लिए एक इंश्योरेंस पॉलिसी में कवरेज ले सकते है.

इतना ही नहीं आपके गाड़ी चलाने के तरीके से भी आपका प्रीमियम तय होगा यानी अच्छी ड्राइविंग करने वालों के लिए कम प्रीमियम देना पड़ेगा और खराब ड्राइविंग के लिए ज्यादा प्रीमियम तय होगा. इसके अलावा आप जितनी गाड़ी चलाते हैं उस हिसाब से भी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम तय किया जाएगा. बता दें कि इंश्योरेंस रेगुलेटर के नए नियम तुरंत प्रभाव से लागू हो गए है और कंपनियां इससे जुड़े प्रोडक्ट्स फाइल कर सकती है. 

नए इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को दी मंजूरी

नए नियमों के मुताबिक, IRDAI ने जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को नए इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा एक से ज्यादा 2 व्हीलर और 4 व्हीलर का कवरेज एक ही पॉलिसी में मुमकिन हो जाएगा. नए नियमों के मुताबिक, आप जितना गाड़ी चलाओगे, आपको उतना ही प्रीमियम देना होगा. 

कैसे पता चलेगा ड्राइविंग पैटर्न

IRDAI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आपकी ड्राइविंग का पैटर्न आपके GPS से पता चलेगा. आपके मोबाइल ऐप या गाड़ी में एक छोटा सा डिवाइस फिट किया जाएगा, जो इस बात की जानकारी देगा. इसके अलावा GPS की मदद से इंश्योरेंस कंपनी को ड्राइविंग पैटर्न पता चलेगा. इसी ड्राइविंग पैटर्न से इंश्योरेंस का प्रीमियम घटेगा और बढ़ेगा. बताया जा रहा है कि टेक्नोलॉजी की मजदद से ड्राइविंग स्कोर तय होगा और प्रीमियम तय होगा.