IRDAI directs insurers to continue to renew/sell COVID-19 policies: कोरोना कवच पॉलिसी को इंश्योरेंस कंपनियों के द्वारा रीन्युअल और नई पॉलिसी सितंबर 2021 तक जारी रखने के IRDAI के निर्देश के बावजूद कई इंश्योरेंस कंपनियां पॉलिसी नहीं बेचने के तरीके निकाल रही है. कई सारी कंपनियों में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इस पॉलिसी की बिक्री बंद कर दी है और ऑफलाइन प्लैटफॉर्म पर कोरोना कवच पॉलिसी बेचने पर एजेंट का कमीशन शून्य कर दिया है. ग्राहकों को पॉलिसी खरीदने के लिए कंपनी की ब्रांच का ही ऑप्शन दे रही है . इस तरह से कंपनियां आईआरडीए (IRDAI) का निर्देश तो मान रही है लेकिन डिस्ट्रीब्यूशन का तरीका बदलने से ग्राहक के लिए कोरोना कवच पॉलिसी खरीदना मुश्किल है. हालही में, 30 सितंबर 2021 तक कोरोना कवच पॉलिसी की बिक्री और रिनुअल हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना कवच इंश्योरेंस पॉलिसी

  • इंश्योरेंस कंपनियों की कोरोना कवच पॉलिसी में दिलचस्पी नहीं
  • पॉलिसी खरीद की जटिल प्रकिया से ग्राहकों के लिए मुश्किल 
  • IRDAI का नई पॉलिसी और रिनुअल सितंबर 2021 तक जारी रखने का निर्देश 
  • कई कंपनियों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पॉलिसी की बिक्री बंद की
  • ग्राहकों को ब्रांच से ही पॉलिसी खरीदने के लिए बोल रही है कई कंपनियां
  • IRDAI का नियम मानने के लिए ब्रांच से पॉलिसी बेचने पर जोर 
  • दूसरी लहर में बढ़ते क्लेम, कम प्रीमियम से कंपनियों की दिलचस्पी नहीं
  • इंश्योरेंस कंपनियों के लिए प्रीमियम से ज्यादा क्लेम का पेमेंट

क्या हैं कोरोना कवच प्रोडक्ट

इंडेमिनिटी हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट, होस्पिटल का खर्च कवर

बेसिक कवर में बीमा राशि 50 हजार से 5 लाख रुपए तक

कवर साढ़े तीन महीने, साढ़े छह महीने और साढ़े नौ महीने के लिए

नई पॉलिसी पर वेटिंग पीरियड 15 दिन का लागू

18 से 65 साल की उम्र का कोई भी व्‍यक्ति खरीद सकता है

14 दिन होम क्‍वारंटीन होने के दौरान किए जाने वाले इलाज का खर्च भी कवर

सभी कंपनियों का एक जैसा प्रोडक्ट

कोरोना ट्रिटमेंट से जुड़े सभी खर्चें शामिल

बाकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना में प्रीमियम कम

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें