PM Jeevan Jyoti Bima Yojana News in Hindi: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana) में इंश्योरेंस कंपनियों को राहत देने के लिए इंश्योरेंश रेगुलेटर (IRDAI) ने एक बड़ा कदम उठाया है. इंश्योरेंश रेगुलेटर (IRDAI) ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बेचने वाली कंपनियों के लिए जरूरी पूंजी की सीमा को 50% तक कम कर दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंश्योरेंश रेगुलेटर के इस कदम से लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां अधिक पॉलिसियों की पेशकश करने में सक्षम होगी. IRDAI द्वारा पूंजी की आवश्यकता को आसान बनाने से भारत में लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के प्रवेश में तेजी आएगी. इसके बाद बीमा कंपनियां जीवन ज्योति योजना के तहत कई नई पॉलिसी की पेशकश कर पाएंगी. इससे समाज के निचले तबके के लोगों को वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराने में मदद मिलेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

7 साल बाद बढ़ा है योजना का प्रीमियम दर

लगभग 7 साल बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रीमियम दर को बढ़ाकर 1.25 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है, जो सालाना 330 रुपये से बढ़कर अब 436 रुपये हो गई है. इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए सालाना प्रीमियम 12 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है. ये नई प्रीमियम दरें 1 जून, 2022 से लागू हो चुकी है.   

योजना से रजिस्टर हैं 6.4 करोड़ लोग

इससे पहले केंद्र सरकार ने अपनी दो योजनाएं पीएमजेजेबीवाई और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की प्रीमियम दरों में भी बदलाव करने की घोषणा की थी.अब जीवन ज्योति योजना की प्रीमियम दर 436 रुपये हो गया है. इस योजना के तहत 31 मार्च, 2022 तक 6.4 करोड़ लोग रजिस्टर थे. पीएमजेजेबीवाई के तहत 18-50 वर्ष की उम्र के बीमित शख्स को दो लाख रुपये का जीवन बीमा कवर दिया जाता है. वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक इस योजना के मद में कुल 9,737 करोड़ रुपये की प्रीमियम राशि जमा थी और दावों के एवज में 14,144 करोड़ रुपये के भुगतान किए गए थे.