अगर आप लंबा इंश्‍योरेंस प्‍लान (Insurance plan) नहीं लेना चाहते तो आपको छोटी मियाद का प्‍लान भी मिल सकता है. देश में covid 19 महामारी के बढ़ते मामलों के बीच बीमा नियामक IRDAI ने स्वास्थ्य (Health) और सामान्य बीमा (General insurance) कंपनियों को इस बात की छूट दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRDAI के मुताबिक कंपनियां कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के खिलाफ बीमा कवर देने वाली छोटी मियाद की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (Health insurance) जारी कर सकती हैं. 

IRDAI के सर्कुलर के मुताबिक covid 19 महामारी से सभी तबके को बीमा कवर देने के लिए यह व्‍यवस्‍था की गई कि खासतौर से कोविड-19 बीमारी के लिए हेल्‍थ पॉलिसी वक्त की मांग है. 

सर्कुलर के मुताबिक छोटी मियाद की पॉलिसियों को कम से कम 3 महीने के लिए और अधिकतम 11 महीने के लिए जारी किया जा सकता है. तीन महीने से कम अवधि की पॉलिसी जारी करने की इजाजत नहीं दी गई है. 

Zee Business Live TV

दिशानिर्देशों के मुताबिक तीन महीने और 11 महीने के बीच पॉलिसी की मियाद महीनों में होगी. सर्कुलर में कहा गया है कि ये पॉलिसी किसी व्यक्ति या समूह को दी जा सकती है.

IRDAI के मुताबिक सभी बीमा कंपनियों (Life, General और Health) को दिशानिर्देशों के तहत कोविड-19 के लिए छोटी मियाद के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों की पेशकश करने की छूट है. 

SBI लाइफ, HDFC लाइफ, ICICI प्रू डेंशियअल जैसी लिस्टेड प्लेयर्स के लिए मौका होगा.