SIP Calculator: क्या आप आने वाले पांच साल बाद घर खरीदने का इरादा रखते हैं? अगर हां, तो आपको इसके लिए डाउनपेमेंट की रकम तैयार करने के लिए अभी से तैयारी करनी चाहिए. पैसे बचाकर स्मार्ट तरीके से निवेश करना इसके लिए समझदारी भरा कदम होगा. आप हर महीने म्युचूअल फंड में एसआईपी (SIP) के जरिये एक तय रकम निवेश कर इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan), जो हर महीने की गई एक छोटी बचत को एक समय में ठीक-ठीक कॉर्पस तैयार करने में मददगार है. फ्रैंकलिन टेम्पल्टन इंडिया के कैलकुलेटर के जरिये यहां हम समझ सकते हैं कि 10 लाख रुपये के लक्ष्य को पाने के लिए अभी से कितनी रकम एसआईपी में निवेश करनी होगी. 

यहां समझें हर महीने का कैलकुलेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारों के मुताबिक, एसआईपी से औसतन रिटर्न 12 प्रतिशत के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है. फ्रैंकलिन टेम्पल्टन इंडिया के कैलकुलेटर के मुताबिक, 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से अगर आप अगले पांच साल बाद डाउनपेमेंट के लिए 10 लाख रुपये का कॉर्पस चाहते हैं तो आपको अभी से हर महीने 12,244 रुपये एसआईपी में डालने होंगे. अनुशासन में रहते हुए यानी लगातार जब आप इतनी रकम  अगर  सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिये म्युचूअल फंड में डालते जाएंगे तो पांच साल बाद आपके पास डाउनपेमेंट करने के लिए 10 लाख रुपये होंगे. 

 

कैलकुलेटर के मुताबिक, जब आप 12,244 रुपये एसआईपी में हर महीने डालते हैं तो पांच साल बाद आपकी वास्तविक निवेश राशि 7,34,640 रुपये होती है, जबकि कुल रकम 10,09,963 रुपये मिलेंगे. यानी इसमें आपका वास्तविक रिटर्न 2,75,323 रुपये शामिल है.एसआईपी कैलकुलेटर में रिटर्न की गणना हर महीने निवेश की जाने वाली रकम, निवेश की अवधि और रिटर्न की उम्मीद के आधार पर की जाती है. 

SIP में मिलते हैं ये फायदे

म्युचूअल फंड में एसआईपी (SIP) के जरिये निवेश पर बाजार में उतार-चढ़ाव का सीधा असर नहीं होता है. साथ ही इसमें निवेश को कम्पाउंट रिटर्न मिलता है. यानी मूलधन और उसपर मिले रिटर्न दोनों को मिलाकर हुई राशि पर बेनिफिट मिलता है. अगर आप फाइनेंशियल प्लानिंग कर रहे हैं तो एसआईपी (Systematic Investment Plan) एक बेहतरीन टूल साबित हो सकता है. सही फंड चुनने में वित्तीय सलाहकार आपकी मदद कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें