SBI Scheme: आमतौर पर जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, निवेश को लेकर जोखिम उठाने की क्षमता कम होती जाती है. रिटायरमेंट के बाद तो कोई भी आम निवेशक अपने पैसे-रुपये को लेकर किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता है. बात सही है कि सीनियर सिटीजन होने के बाद पैसे पर रिस्‍क तो नहीं लिया जा सकता, लेकिन ऐसा नहीं है कि पैसे से पैसा बनाने के विकल्‍प खत्‍म हो जाते हैं. सीनियर सिटीजन के लिए फिक्‍स्‍ड और गारंटीड इनकम के लिए कई बैंक जमा और सरकारी स्‍कीम्‍स हैं. इनमें एक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सीनियर सिटीजन टर्म डिपॉजिट स्‍कीम है. अगर हाल ही में रिटायर हुए हैं और आपको अच्‍छा-खासा फंड मिला है, तो SBI की सीनियर सिटीजन FD स्‍कीम में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश एक बेहतर विकल्‍प है. 

SBI FD Rates 2023: सीनियर सिटीजन को कितना फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, सीनियर सिटीजन SBI की FD स्‍कीम में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की मेच्‍योरिटी के लिए डिपॉजिट कर सकते हैं. आमतौर पर सीनियर सिटीजन को रेगुलर कस्‍टमर के मुकाबले फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर आधा फीसदी (0.50%) ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है. जबकि, 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 1 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है.

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर रेगुलर कस्‍टमर को 6.5 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है, जबकि बैंक सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी सालाना ब्‍याज ऑफर कर रहा है. दरअसल, सीनियर सिटीजन को 5 से 10 साल के एफडी पर SBI We-care deposit scheme के अंतर्गत अतिरिक्‍त आधा फीसदी प्रीमियम ब्‍याज मिलता है.

SBI FDs: ₹10 लाख 10 साल में हो जाएगा ₹21 लाख

मान लीजिए, सीनियर सिटीजन एसबीआई की 10 साल की मेच्‍योरिटी वाली स्‍कीम में 10 लाख एकमुश्‍त जमा करता है. SBI FD Calculator के मुताबिक, निवेशक को 7.5 फीसदी सालाना ब्‍याज दर से मेच्‍योरिटी पर कुल 21,02,349 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 11,02,349 रुपये की फिक्‍स्‍ड इनकम होगी. 

बता दें, SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 15 फरवरी 2023 से ब्‍याज दरों में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बैंकों की तरफ से कर्ज महंगा करने के साथ-साथ जमा पर भी ब्‍याज दरों में इजाफा किया जा रहा है. इससे पहले, एसबीआई ने 13 दिसंबर 2022 को FD पर ब्‍याज दरें बढ़ाई थीं.

SBI FDs: ब्‍याज की इनकम टैक्‍सेबल

बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट/टर्म डिपॉजिट को सेफ माना जाता है. जोखिम नहीं लेने वाले निवेशकों के लिए यह अच्‍छा ऑप्‍शन है. 5 साल की टैक्‍स सेविंग एफडी पर सेक्‍शन  80C में टैक्‍स छूट का लाभ मिलता है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍सेबल होता है. इनकम टैक्‍स नियमों (IT Rules) के मुताबिक एफडी स्‍कीम पर टैक्‍स डिडक्शन एट सोर्स (TDS) लागू है. यानी, एफडी की मैच्‍योरिटी पर मिलने वाली रकम आपकी इनकम मानी जाएगी और स्‍लैब रेट के मुताबिक आपको टैक्‍स देना होगा.  आईटी नियमों के मुताबिक, टैक्‍स डिडक्‍शन से छूट के लिए जमाकर्ता फॉर्म 15G/15H जमा कर सकता है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें