NPS Calculator: रिटायरमेंट बाद का जीवन भी बिना किसी तनाव के आराम से गुजरता रहे, हर कोई की ऐसी ख्‍वाहिश होती है. अपनी जरूरतें पूरी करने और रोजमर्रा के खर्चों के लिए जेब में हमेशा पैसे रहे. इसलिए जरूरी है मंथली इकनम का सोर्स बना रहे. इसलिए जब भी हम अपनी नौकरी या रोजगार शुरू करें, उसके साथ रिटायरमेंट की प्‍लानिंग भी शुरू कर दे. रिटायरमेंट प्‍लानिंग की सोच रहे हैं, खासकर जब आप प्राइवेट नौकरी में हैं, तो नेशनल पेंशन सिस्टम (Nation pension System) एक अच्‍छा ऑप्‍शन है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इससे एक बड़ा रिटायरमेंट फंड (Retirement fund) बना सकते हैं. साथ में मंथली पेंशन भी हासिल कर सकते हैं. साथ ही साथ NPS सबसे सस्‍ता पेंशन प्रोडक्‍ट है.

NPS Calculator: ₹1 लाख मंथली पेंशन की प्‍लानिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मान लेते हैं आपका प्‍लान 60 साल की उम्र में नौकरी या प्रोफेशन से रिटायर होना और उसके बाद हर महीने 1 लाख रुपये की पेंशन पाना है. आपने अपने रिटायरमेंट प्‍लान के लिए NPS को चुना है. यहां यह जानना जरूरी है कि हर महीने कितना निवेश किया जाए कि रिटायरमेंट बाद कम से कम लाख रुपये की पेंशन आ जाए. SBI पेंशन फंड के NPS Calculator की मदद से समझते हैं. मान लीजिए आपकी उम्र 21 साल है और आप 60 साल में रिटायर होना चाहते हैं. इस तरह आपको अनुमानित रिटायरमेंट प्‍लानिंग के लिए कुल 39 साल की निवेश अवधि मिलेगी. कैलकुलेशन देखें.  

NPS में मंथली निवेश: ₹10,000 

39 साल में कुल योगदान: ₹46.80 लाख 

निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10%

मेच्योरिटी पर कुल रकम: ₹5.62 करोड़ 

एन्युटी परचेज: 40% (₹2.25 करोड़) 

अनुमानित एन्युटी रेट: 6% 

60 की उम्र पर पेंशन: ₹1,12,458 महीना

(नोट: यह कैलकुलेशन एक अनुमानित आंकड़ा है. वास्‍तविक आंकड़े में अंतर हो सकता है.) 

NPS में अगर आप 40 फीसदी एन्‍युटी लेते हैं (मिनिमम इतना रखना जरूरी है) और एन्‍युटी रेट 6 फीसदी सालाना है, तो रिटायरमेंट बाद 3.37 करोड़ रुपये एकमुश्‍त मिलेंगे और 2.25 करोड़ एन्‍युटी में चले जाएंगे. अब इसी एन्‍युटी की रकम से आपको हर महीने करीब 1 लाख रुपये की पेंशन मिलेगी.

एन्‍युटी की रकम जितनी ज्‍यादा रखेंगे आपको पेंशन उतनी ज्‍यादा मिलेगी. NPS में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA की ओर से रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है. ये आपके निवेश को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्युरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं.

NPS: 40% एन्युटी लेना जरूरी

एन्युटी आपके और इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक कांट्रैक्ट होता है. इस कांट्रैक्ट के मुताबिक, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है. यह रकम जितनी अधिक होगी, पेंशन की रकम उतनी ही अधिक होगी. एन्युटी के तहत निवेश की गई रकम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में मिलती है और एनपीएस की शेष राशि एकमुश्त निकाली जा सकती है.

बता दें, NPS के तहत इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपये तक के निवेश पर अतिरिक्‍त टैक्स डिडक्‍शन का लाभ मिलता है. अगर आप सेक्शन 80C में 1.5 लाख रुपये तक की लिमिट पूरी कर चुके हैं, इस एक्‍स्‍ट्रा टैक्‍स बेनेफिट का लाभ उठा सकते हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: NPS में किसी तरह की गारंटीड पेंशन नहीं हैं. यहां सिर्फ एक कैलकुलेशन दी गई है. निवेश या एन्‍युटी रिटर्न अनुमानित है. इसलिए कोई भी निवेश शुरू करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें