निवेश के तमाम ऑप्‍शंस होने के बावजूद भी आज भी तमाम लोगों का भरोसा भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India- LIC) पर बना हुआ है. LIC अपने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से समय-समय पर कई तरह के प्‍लान्‍स लेकर आता रहता है. आज हम आपको बताएंगे एलआईसी के उस प्‍लान के बारे में जिसे खासतौर पर महिलाओं के लिए तैयार किया गया है. घरेलू महिलाएं भी इस प्‍लान के जरिए छोटी-छोटी बचत करके लाखों का फंड जोड़ सकती हैं. आइए जानते हैं प्‍लान से जुड़ी अन्‍य जानकारी.

8 से 55 साल तक की उम्र में कर सकती हैं निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिलाओं के लिए बनाई गई इस खास पॉलिसी का नाम है आधारशिला पॉलिसी (LIC Aadhaar Shila Policy). LIC का आधारशिला प्लान सिक्योरिटी और सेविंग्स दोनों उपलब्ध कराता है.इसमें 8 साल की उम्र से लेकर 55 साल की उम्र तक की महिलाएं निवेश कर सकती हैं. लेकिन इसका फायदा लेने के लिए महिलाओं के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है. महिलाएं इस प्‍लान को कम से कम 10 साल और ज्‍यादा से ज्‍यादा 20 साल के लिए ले सकती हैं.

कितनी राशि तक का बीमा प्‍लान 

आधारशिला पॉलिसी के अन्‍तर्गत LIC आधार शिला प्लान के तहत बेसिक सम एश्योर्ड मिनिमम 75,000 रुपए और मैक्सिमम 3,00,000 रुपए है. मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 70 साल है यानी मैच्‍योरिटी के वक्‍त पॉलिसीहोल्डर की उम्र 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. मैच्‍योर होने पर पॉलिसीहोल्डर को एकमुश्त राशि मिल जाती है. अगर आप इस प्‍लान को खरीदती हैं तो आपको इसमें प्रीमियम के भुगतान के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक का विकल्‍प दिया जाता है.

899 रुपए महीने की बचत भी काफी

अगर आप रोजाना हर महीने 899 रुपए की बचत भी करती हैं और इस बचत को 20 सालों तक जमा करती हैं तो आप सालाना कुल 10,788 रुपए जमा करेंगी. 20 साल में आप कुल 215760 रुपए का निवेश करेंगी. लेकिन पॉलिसी के मैच्योर होने पर 397000 हजार रुपए मिलेंगे, जो निवेश की रकम का करीब-करीब दोगुना है. 

डेथ बेनिफिट भी शामिल

एलआईसी की इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट भी शामिल है. इसमें पॉलिसीहोल्डर की मौत होने पर परिवार को सहायता राशि मिलती है. इस स्‍कीम में निवेश करके महिलाएं अपने पर अच्‍छा खासा अमाउंट जोड़ सकती हैं. हालांकि इस स्‍कीम में टैक्‍स की कोई छूट नहीं है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें