कार्तिक मास की कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस (Dhanteras 2022) का पर्व मनाया जाता है. इसी दिन से दिवाली पर्व की शुरुआत होती है. त्रयोदशी की इसी तिथि को भगवान धनवंतरि का जन्‍म हुआ था, इसलिए इस दिन को धनतेरस कहा जाता है. धनतेरस के दिन को काफी शुभ माना जाता है. इस दिन लोग सोने, चांदी आभूषणों आदि की खरीददारी करते हैं. माना जाता है कि धनतेरस के दिन खरीददारी करने से परिवार में समृद्धि बनी रहती है. इस बार धनतेरस का पर्व 23 अक्‍टूबर को है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी इस दिन सोने की खरीददारी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो फिजिकल गोल्‍ड की बजाय डिजिटल गोल्‍ड (Digital Gold) में पैसा निवेश करें. इन्‍वेस्‍टमेंट के लिहाज से ये बेहतरीन विकल्‍प है. डिजिटल गोल्‍ड को रखने का कोई झंझट नहीं होता और न ही इसके चोरी होने का डर सताता है. आप जब चाहे इसे बेचकर कैश भुना सकते हैं. डिजिटल गोल्‍ड के और भी तमाम फायदे हैं, जानिए इन फायदों के बारे में.

डिजिटल गोल्‍ड के फायदे

  • सबसे पहला फायदा तो ये है कि डिजिटल गोल्‍ड में आपको शुद्धता को लेकर संदेह नहीं होता. इसमें 24 कैरेट प्योरिटी की शुद्धता, जीरो रिस्क और 100 परसेंट लिक्विडिटी है. अगर आप इसे बेचते हैं तो तुरंत आपके अकाउंट में पैसा मिलेगा. डिजिटल गोल्‍ड को आप महज 1 रुपया खर्च करके भी खरीद सकते हैं.
  • जब आप फिजिकल गोल्‍ड से बनी कोई चीज खरीदते हैं तो आपको इसके लिए आपको ज्‍वेलर को मेकिंग चार्ज देना पड़ता है. लेकिन डिजिटल गोल्ड में निवेश करते हैं, तो आप केवल सोना खरीदने के लिए भुगतान करते हैं. आप कोई मेकिंग चार्ज नहीं देते. यही वजह है निवेश के लिहाज से लोग अब फिजिकल गोल्ड से ज्‍यादा डिजिटल गोल्ड को पसंद कर रहे हैं और पहले की तुलना में डिजिटल गोल्ड में निवेश बढ़ा है.
  • डिजिटल गोल्ड काफी लिक्विड होता है. ऐसे में इसका इस्तेमाल कोलैट्रल के रूप में हो सकता है. अगर इसे गिरवी रखते हैं तो लोन आसानी से मिल जाता है. पेपर वर्क का झंझट नहीं रहता है. 
  • डिजिटल गोल्‍ड को खरीदने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं. इसे आप घर बैठे आसानी से खरीद सकते हैं. आप ऑनलाइन पोर्टल  या गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी गोल्‍ड ईटीएफ से इसकी खरीदारी कर सकते हैं. एक प्लेटफॉर्म पर अधिकतम 2 लाख रुपए का डिजिटल गोल्ड जमा रखा जा सकता है. 
  • भारत में खासतौर से 3 कंपनियां MMTC-PAMP India Pvt. Ltd, Augmont Gold Ltd और Digital Gold India Pvt Ltd अपने सेफगोल्‍ड ब्रांड के साथ डिजिटल गोल्‍ड ऑफर करती हैं. एयरटेल पेमेंट्स बैंक भी सेफगोल्‍ड के साथ भागीदारी में डिजिगोल्‍ड (DigiGold) ऑफर करता है. इसके अलावा, म्‍यूचुअल फंड्स में Gold SIP का भी ऑप्‍शन है. 

डिजिटल गोल्‍ड के Drawbacks 

हर चीज के कुछ फायदे होते हैं तो कुछ कमियां भी होती हैं. डिजिटल गोल्‍ड की बात करें तो इस पर 3 फीसदी का जीएसटी लगता है. इसके अलावा 2-3 फीसदी चार्ज स्टोरेज, इंश्योरेंस और ट्रस्टी फीस के रूप में कट जाती है. इसके अलावा एक Drawback ये है कि इसके लिए कोई रेगुलेटर नहीं है.