Money Guru: SEBI ने फंड हाउस को एक से ज्यादा ESG योजनाएं शुरू करने की इजाजत दे दी है. नई ESG कैटेगरी म्यूचुअल फंड को विभिन्न ESG प्रोफाइल वाली कंपनियों में निवेश करने की अनुमति देगी. फंड हाउस 5 नई कैटेगरी एक्सक्लूजन,इंटिग्रेशन,बेस्ट-इन-क्लास,इम्पैक्ट इन्वेस्टिंग और सस्टेनेबल ऑबजेक्टिव के तहत स्कीम ला सकते हैं. ऐसे में आइए समझतें हैं कि क्या आपको ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहिए और किसी थीम में निवेश करने के क्या हैं फायदे. इसके लिए हमारे साथ होंगे वाइजइन्वेस्ट के सीईओ हेमंत रुस्तगी और म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट विश्वजीत पराशर.

AMC एक, ESG फंड अनेक

  • फंड हाउस एक से ज्यादा ESG फंड ला सकते हैं
  • सेबी ने AMC को कई ESG स्कीम लाने की अनुमति दी
  • पहले एक ही ESG स्कीम लॉन्च करने की अनुमति थी
  • ESG के तहत 5 नई कैटेगरी में फंड ला सकते हैं
  • स्कीम की निवेश स्ट्रैटेजी,एसेट एलोकेशन अलग होने जरूरी

ESG की 5 नई कैटेगरी

  • एक्सक्लूजन
  • इंटिग्रेशन
  • बेस्ट-इन-क्लास एवं पॉजिटिव स्क्रीनिंग
  • इम्पैक्ट इन्वेस्टिंग
  • सस्टेनेबल ऑबजेक्टिव

ESG-स्कीम कहां-कहां निवेश

  • कम से कम 80% पैसा इक्विटी में होना जरूरी
  • सेबी के अनुसार 65% तक निवेश BRSR के तहत जरूरी
  • BRSR-बिज़नेस रिसपॉन्सिबिलिटी एंड सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग
  • अक्तूबर 1,2024 तक इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश

ESG स्कीम- क्या है?

  • ESG का मतलब एन्वॉयरमेंट,सोशल और गवर्नेंस से है
  • कुछ खास कंपनियों के शेयरों का पोर्टफोलियो बनाते हैं
  • पर्यावरण, समाज, गवर्नेंस संबंधी मानक पूरा करती हैं
  • ESG फंड कंपनी के नॉन-फाइनेंशियल फैक्टर्स देखते हैं
  • कंपनी के कारोबार से पर्यावरण पर बुरा असर नहीं पड़ रहा
  • समाज और स्टेकहोल्डर्स के साथ कंपनी के अच्छे संबंध
  • कंपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिब्लिटी पूरी कर रही है
  • फंड मैनेजर ऊंचे मानकों वाली कंपनियों में निवेश करते हैं

ESG फंड

  • SBI Magnum Equity ESG
  • Axis ESG Equity
  • ICICI Pru. ESG
  • Kotak ESG Opp.
  • ABSL ESG Fund
  • Invesco Ind. ESG Equity
  • Quant ESG Equity
  • Mir. Asset Nifty100 ESG Sec. Leaders
  • Quantum Ind. ESG Eq.

थीमैटिक फंड-क्या हैं?

  • एक कॉमन थीम से जुड़े फंड में निवेश
  • थीम जैसे- हाउसिंग,टूरिसम,मेड इन इंडिया इत्यादी
  • हाउसिंग थीमैटिक फंड का हाउसिंग थीम वाली कंपनी में निवेश
  • हाउसिंग थीम-सीमेंट,पेंट,स्टील कंपनी,हाउसिंग फाइनेंस कंपनी
  • कंपनी अलग-अलग सेक्टर से, पर थीम एक होगी

सेक्टोरल फंड-क्या हैं?

  • विशेष उद्दोग समूह या सेक्टर से जुड़े शेयर में निवेश
  • फंड का किसी विशेष उद्दोग में ग्रोथ का फायदा लेना मकसद
  • सेक्टर आधारित रिटर्न आमतौर पर साइक्लिकल होते हैं
  • सीमित डायवर्सिफिकेशन से सेक्टोरल फंड में जोखिम
  • अनुभवी निवेशकों को निवेश करने की रहती है सलाह

थीमैटिक vs सेक्टोरल फंड

  • थीमैटिक-एक ही तरह की थीम में डायवर्सिफाइड निवेश
  • सेक्टोरल-एक ही सेक्टर के अलग-अलग स्टाक में निवेश
  • थीमैटिक-अलग-अलग सेक्टर के कॉम्बिनेशन में निवेश
  • सेक्टोरल- एक तरह के सेक्टर से कॉन्सेन्ट्रेटिड पोर्टफोलियो

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थीमैटिक फंड-कितने तरह के?

  • इंफ्रा
  • ESG
  • मेटल
  • एनर्जी
  • हाउसिंग
  • डिजिटल इंडिया
  • मेक इन इंडिया
  • बिजनेस साइकल फंड

थीमैटिक निवेश-फायदे

  • किसी एक थीम के अच्छे प्रदर्शन से फायदा
  • इस थीम से जुड़े सेक्टर से अच्छा रिटर्न मिलेगा
  • अलग-अलग सेक्टर में डायवर्सिफिकेशन का फायदा
  • डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड से बेहतर प्रदर्शन संभव

थीमैटिक निवेश-जोखिम

  • किसी थीम/सेक्टर के अच्छा न करने पर नुकसान
  • थीमैटिक निवेश ज्यादा जोखिम भरा हो सकता है
  • किसी नेगेटिव खबर से फंड के प्रदर्शन पर बुरा असर
  • नेगेटिव ग्लोबल फैक्टर का भी नेगेटिव असर

थीमैटिक फंड-कौन और कितना करे निवेश?

  • थीमैटिक ज्यादा जोखिम,ज्यादा रिटर्न वाले फंड
  • अनुभवी निवेशक के लिए निवेश करना बेहतर
  • फंड में एंट्री और एग्जिट की जानकारी होना जरूरी
  • थीमैटिक फंड 5-7 साल के लिए निवेश फायदेमंद
  • थीमैटिक फंड में 10-15% का निवेश कर सकते हैं  
  • थीमैटिक फंड इकोनॉमी के साथ जुड़े हुए फंड
  • हर थीम का प्रदर्शन, सेक्टर के साइकल से जुड़ा हुआ

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें