Investment Tips: जब किसी की नौकरी लगती है तो वह बहुत खुश होता है, और जब पहली सैलरी आती है तो खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाती है. इस खुशी में आपको अपने भविष्य के बारे में नहीं भूलना चाहिए और जितनी जल्दी हो सके निवेश की शुरुआत कर देनी चाहिए. फाइनेंशियल एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि जितनी जल्दी निवेश की शुरुआत करेंगे, कम्पाउंडिंग का लाभ उतना ज्यादा मिलेगा. ऐसे में पहली सैलरी से मौज मस्ती के अलावा निवेश की दिशा में भी पहला कदम रख देना फायदेमंद रहेगा.

समय पर करेंगे निवेश तो हर सपना पूरा होगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम फौजी इनिशिएटिव के सीईओ कर्नल संजीव गोविला (रिटायर्ड) ने कहा कि समझदारी का परिचय देते हुए अपनी पहली सैलरी से पहले निवेश की शुरुआत कर देनी चाहिए. जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, कम्पाउंडिंग का फायदा उतना ज्यादा मिलेगा. कम्पाउंडिंग बेनिफिट के कारण छोटी रकम से बड़े-बड़े लक्ष्य पूरे किए जा सकते हैं. सही समय पर निवेश की शुरुआत कर देने से घर, गाड़ी, बच्चों की पढ़ाई, रिटायरमेंट जैसे जरूरी लक्ष्य आसानी से हासिल किए जा सकते हैं.

निवेश से पहले खरीदें इंश्योरेंस

फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने कहा कि निवेश से पहले खुद को इंश्योर्ड कराना ज्यादा जरूरी होता है. हर किसी के लिए लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस दोनों जरूरी है. कम से कम 1 करोड़ का लाइफ इंश्योरेंस खरीदें. हर कंपनी अपने एंप्लॉयी को हेल्थ इंश्योरेंस देती है. हालांकि, कई बार सम अश्योर्ड कम रहता है. ऐसे में ऑफिस के साथ में पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान भी लेना चाहिए. आपके पास कम से कम 3-5 लाख की बेस हेल्थ पॉलिसी का होना जरूरी है.

इमरजेंसी फंड में रखें 6 महीने का खर्च

एक्सपर्ट ने कहा कि हर किसी को इमरजेंसी फंड तैयार रखना चाहिए. इस फंड में कम से कम 6 महीने के खर्च के बराबर रकम जरूरी है. मिडिल क्लास परिवार के लिए यह फंड 3 लाख रुपए तक का हो सकता है. यह फंड इसलिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि प्राइवेट नौकरी पर हमेशा खतरा बना रहता है. इमरजेंसी के पैसों में लिक्विडिटी जरूरी. इसके लए बैंक रेकरिंग डिपॉजिट को अपनाया जा सकता है.

पोर्टफोलियो में बहुत ज्यादा फंड नहीं रखें

धीरे-धीरे जब आपकी सैलरी, कमाई, खर्च और निवेश बैलेंस में आ जाता है, तब निवेश को ज्यादा डिसिप्लिन बनाने की जरूरत होती है. इस डिसिप्लिन के तहत इक्विटी-डेट का सही एलोकेशन रखें. अपने पोर्टफोलियो में लार्ज कैप, फ्लेक्सी कैप फंड शामिल करें. इसके अलावा  मिड कैप और डायनमिक एसेट एलोकेशन फंड भी रखें. समय-समय पर पोर्टफोलियो रिव्यू करना जरूरी होता है, साथ ही पोर्टफोलियो में बहुत सारे फंड नहीं रखें.

संजीव गोविला के पसंदीदा फंड

1>>UTI Nifty50 Index Fund

2>>Parag Parikh Flexi cap Fund

3>>Canara Robeco Flexi cap Fund

4>>Axis Midcap Fund

5>>Edelweiss BAF