धनतेरस की अहमियत  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनतेरस पर भगवान धनवंतरी की जयंती भी मनाई जाती है

धनवंतरी और मां लक्ष्मी समुंद्र मंथन से प्रकट हुए थे

समुद्र मंथन से भगवान धन्वंतरि अमृत और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए

इसी दिन को धनतेरस भी कहा जाता है

यही वजह है कि धन तेरस पर सोने और धातु खरीदने की परंपरा है

धनतेरस पर सोना खरीदने से कई गुना लाभ होता है

निवेश के विकल्प

पेपर फॉर्म में

गोल्ड ETF

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

गोल्ड म्यूचुअल फंड

वॉलेट गोल्ड के ज़रिए सोना

फिजिकल गोल्ड

ज्वैलरी

गोल्ड क्वॉइन

गोल्ड बार

पोर्टफोलियो में सोने की हिस्सेदारी

पोर्टफोलियो में 10% से ज्यादा गोल्ड न रखें

सोने की 5%  से 10% की मौजूदगी अच्छी

कब निवेश करना सही?

बाजार में ज्यादा उतार-चढ़ाव, निवेश का सही समय

गोल्ड फंड को हेज फंड की तरह इस्तेमाल करें

इक्विटी के मुकाबले गोल्ड में निवेश में जोखिम कम

पोर्टफोलियो में गोल्ड फंड्स को शामिल करना चाहिए

पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन से मिलता है फायदा

निवेश करने का सही समय?

20-24% की रैली सोने में देखने को मिले

लंबे समय के लिए निवेश करना सही

रिटेल निवेश गोल्ड में SIP करें

HNI थोड़े-थोड़े वक्त में निवेश करें

जब सोने में गिरावट दिखे, तब निवेश करें

एकमुश्त निवेश केवल लंबे समय के लिए करें

गोल्ड ज्वैलरी

सोने के गहनों का प्रबंधन करना काफी खर्चीला होता है

गहनों की सुरक्षा करने की चिंता भी बनी रहती है

सोने के गहनों पर मेकिंग जार्जेज़ भी देने होंगे  

गोल्ड ETF एक बेहतर विकल्प है

ETF में निवेश कर रिडीम करें

गोल्ड बार

सर्टिफाइड गोल्ड बार खरीदना बेहतर

गोल्ड बार को सुरक्षित जगह रखना होगा

चोरी होने का खतरा बना रहता है

गोल्ड ETF

गोल्ड ETF यानी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स

इसमें शेयरों की तरह ही निवेश कर सकते हैं

गोल्ड ETF की कीमत सोने के दाम पर निर्भर

निवेश के लिए ट्रेडिंग और डी-मैट अकाउंट जरूरी

एकमुश्त या नियमित अंतराल पर पैसा लगा सकते हैं

गोल्ड म्यूचुअल फंड

यह भी एक तरह का म्यूचुअल फंड है

इसमें निवेशकों का पैसा सोने में लगता है

फंड मैनेजर रखते हैं निवेशकों की रकम का ध्यान

बाजार के हालात का असर फंड के रिटर्न पर पड़ता है

जोखिम लेने की क्षमता के आधार पर निवेश करें

वॉलेट गोल्ड में निवेश

वॉलेट गोल्ड के ज़रिए सोने में निवेश

कम पैसों में सोने निवेश करना संभव है

गोल्ड बॉन्ड में निवेश

सरकार की ओर से जारी किए जाते हैं

भारतीय रिजर्व बैंक इन्हें जारी करता है

गोल्ड बॉन्ड में 8 साल के लिए निवेश

पांचवें, छठे, सातवें वर्ष में निकल सकते हैं

कोई भी व्यक्ति, HUF, ट्रस्ट खरीद सकते हैं

यूनिवर्सिटी, धर्मार्थ संस्थाएं भी ले सकती हैं

गोल्ड ETF

गोल्ड ETF यानी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स

इसमें शेयरों की तरह ही निवेश कर सकते हैं

गोल्ड ETF की कीमत सोने के दाम पर निर्भर

निवेश के लिए ट्रेडिंग और डी-मैट अकाउंट जरूरी

एकमुश्त या नियमित अंतराल पर पैसा लगा सकते हैं

गोल्ड म्यूचुअल फंड

यह भी एक तरह का म्यूचुअल फंड है

इसमें निवेशकों का पैसा सोने में लगता है

फंड मैनेजर रखते हैं निवेशकों की रकम का ध्यान

बाजार के हालात का असर फंड के रिटर्न पर पड़ता है

जोखिम लेने की क्षमता के आधार पर निवेश करें

गोल्ड फंड या ETF

गोल्ड फंड या ETF में निवेश करना सही

पोर्टफोलियो में इनकी हिस्सेदारी 5-10% हो

ETF में डीमैट अकाउंट के बिना निवेश संभव नहीं

Nippon Gold Savings Fund ले सकते हैं

ICICI Gold Savings Fund अच्छा विकल्प

Kotak Gold Savings Fund भी ले सकते हैं

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

कब निवेश करना सही?

धनतेरस पर केवल शगुन के लिए सोना खरीदें

निवेश के लिए अलग से स्ट्रैटजी बनाना सही

बाजार में ज्यादा उतार-चढ़ाव, निवेश का सही समय

गोल्ड फंड को हेज फंड की तरह इस्तेमाल करें

इक्विटी के मुकाबले गोल्ड में निवेश में जोखिम कम

पोर्टफोलियो में गोल्ड फंड्स को शामिल करना चाहिए

पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन से मिलता है फायदा

कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न?

फिज़िकल सोने में रिटर्न कम हो जाता है

सोने में मेकिंग चार्ज भी देने होते हैं

खरीदा हुआ सोना बेचने में दिक्कत होती है

पेपर गोल्ड खरीदने में फायदा होगा

पेपर गोल्ड में ऐक्सपेंस चार्ज कम होते हैं.