Investment Tips: निवेश शब्‍द अपनेआप में इतना भारी-भरकम सा लगता है कि मानों बहुत बड़ी धनराशि की बात की जा रही हो. अगर आप भी इस शब्‍द से घबराते हैं, तो अब ये सोच मन से निकाल दीजिए कि निवेश सिर्फ बड़ी राशि का ही‍ किया जाता है. आप अगर चाहें तो सिर्फ 500 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. 500 रुपए महीने तो हर व्‍यक्ति बहुत आसानी से निकाल सकता है. जरूरी ये है कि आप निवेश के मामले में निरंतरता बनाए रखें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निवेश जितना बेहतर होगा और जितने लंबे समय के लिए होगा, उसका रिटर्न भी उतना ही अच्‍छा होगा. ऐसी तमाम स्‍कीम्‍स हैं, जिनमें अगर आप थोड़े लंबे समय के लिए 500 रुपए महीने भी निवेश करते हैं तो आप कुछ सालों में लाखों की रकम जोड़ सकते हैं. यहां कैलकुलेशन के आधार पर जानिए किस स्‍कीम में 500 रुपए महीने पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा.

SIP 

SIP के जरिए आप म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. हालांकि एसआईपी मार्केट से लिंक्‍ड है और मार्केट को जोखिमभरा माना जाता है. लेकिन एसआईपी में पिछले कुछ सालों में काफी अच्‍छा रिटर्न देखने को मिला है. यही वजह है कि SIP की लोकप्रियता भी पिछले कुछ दिनों में तेजी से से बढ़ी है. एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि SIP में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है.  ऐसे में लॉन्‍ग टाइम में लोग एसआईपी के जरिए अच्‍छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं. अच्‍छी बात ये है कि एसआईपी में आप कभी भी अपनी क्षमता के अनुसार निवेश किए जाने वाले अमाउंट को बढ़ा भी सकते हैं. इससे आपका मुनाफा और ज्‍यादा होता है. 

12 फीसदी के हिसाब से अगर कैलकुलेशन करें तो आप 500 रुपए महीने भी अगर एसआईपी में निवेश करते हैं तो 15 साल बाद 12 फीसदी ब्‍याज दर के हिसाब से आप 2,52,288 रुपए मैच्‍योरिटी अमाउंट के तौर पर ले सकते हैं. वहीं 20 साल बाद मैच्‍योरिटी की रकम 4,99,574 रुपए मिलेगी.

PPF

अगर आप सुरक्षित निवेश चाहते हैं तो PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. ये सरकारी स्‍कीम है जिसमें 500 रुपए से भी निवेश शुरू किया जा सकता है. हर साल इसमें मिनिमम 500 रुपए निवेश करना जरूरी होता है. इस स्‍कीम में आपको 7.1 फीसदी के हिसाब से कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट का फायदा मिलता है. ये स्‍कीम 15 साल में मैच्‍योर होती है. अगर आप इसमें हर महीने 500 रुपए भी जमा करते हैं, तो सालाना 6000 रुपए जमा करने होंगे. पीपीएफ कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो 15 सालों में आप 1,62,728 रुपए इसके जरिए जोड़ लेंगे. वहीं अगर आप इस स्‍कीम को 5 साल और जारी रखते हैं तो 20 सालों में आपके 2,66,332 रुपए इकट्ठे हो जाएंगे.

SSY

अगर आप बेटी के पिता हैं तो सुकन्‍या समृद्धि योजना में भी निवेश कर सकते हैं. ये स्‍कीम बेटियों के भविष्‍य को सुरक्षित करने के लिए सरकार की तरफ से चलाई जाती है. इस स्‍कीम में सालाना कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं. मौजूदा समय में इस स्‍कीम में 8 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलता है. 15 सालों तक निवेश करना होता है और 21 सालों में स्‍कीम मैच्‍योर होती है. अगर आप इस स्‍कीम में हर महीने 500 रुपए का भी निवेश करते हैं तो 15 सालों में आपके कुल 90 हजार रुपए खर्च होंगे. 15 से 21 साल के बीच आप कोई निवेश नहीं करेंगे, लेकिन आपके अमाउंट पर 8 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज जुड़ता रहेगा. मैच्‍योरिटी पर आपको 2,69,381 रुपए मिलेंगे. 

Post Office RD

पोस्‍ट ऑफिस आरडी भी इसका बेहतर विकल्‍प है. पोस्‍ट ऑफिस आरडी 5 साल के लिए होती है. मौजूदा समय में इस पर 6.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. पोस्‍ट ऑफिस आरडी में आप 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इसमें हर महीने 500 रुपए के हिसाब से 6000 रुपए सालाना जमा करते हैं तो आपका कुल निवेश 30,000 रुपए होगा, जिस पर आपको 5,498 रुपए ब्‍याज के मिलेंगे. मैच्‍योरिटी पर आपको 35,498 रुपए मिलेंगे.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें