साल 2024 शुरू होते ही बहुत सारे लोगों ने तमाम तरह के संकल्प लिए होंगे. किसी ने वजन कम करने का संकल्प लिया होगा तो किसी ने अधिक पैसे कमाने या ज्यादा जगहों पर घूमने का संकल्प लिया होगा. साल 2024 में आप एक शानदार संकल्प ले सकते हैं, जिसके तहत आप हर महीने सिर्फ 2024 रुपये निवेश (Investment in 2024) कर सकते हैं.  यानी अगर रोजाना के हिसाब से देखें तो हर रोज आपको करीब 67 रुपये बचाने होंगे. आइए जानते हैं अगर आप 2024 रुपये हर महीने निवेश करें तो अगले 24 सालों में कितना बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं.

24 सालों में 1 करोड़ के करीब पहुंच जाएगा कॉर्पस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप हर महीने 2024 रुपये की एसआईपी करें, जिस पर आपको औसतन 12 फीसदी का ब्याज मिले तो 24 सालों में आपका कॉर्पस करीब 33,85,519 रुपये का हो जाएगा. वहीं अगर आप स्टेप अप एसआईपी करें और हर साल अपने निवेश को 24 के आधे यानी 12 फीसदी की दर से बढ़ाते जाएं तो 24 सालों में आपका निवेश 1 करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाएगा. इस तरह निवेश करने पर 24 साल बाद आपका कुल कॉर्पस 90,50,840 रुपये हो जाएगा.

हर रोज मिलेंगे 1500-2000 रुपये!

अगर आप 24 साल बाद जमा हुए अपने 90,50,840 रुपये के कॉर्पस को किसी एन्युटी प्लान में 6-8 फीसदी की दर पर निवेश कर दें तो हर रोज के हिसाब से आपको औसतन 1500-2000 रुपये मिलेंगे. अगर आप सारे पैसे 6 फीसदी ब्याज पर कहीं डिपॉजिट करते हैं तो सालाना आपको 5,43,050 रुपये का ब्याज मिलेगा. अगर महीने के हिसाब से देखें तो आपको करीब 45,254 रुपये हर महीने मिलेंगे. रोजाना के हिसाब से यह आंकड़ा करीब 1500 रुपये निकलता है. अगर इसी पैसे पर आप 8 फीसदी के करीब ब्याज हासिल कर पाते हैं तो आपको सालाना 724,067 रुपये मिलेंगे. अगर महीने के हिसाब से देखें तो यह आंकड़ा 60,338 रुपये आता है और रोजाना के हिसाब से करीब 2000 रुपये निकलता है.

अगर महीने में 2024 रुपये यानी रोज 67 रुपये बचाने की बात करें तो यह पैसा आज के वक्त में बहुत ही मामूली रकम है. हालांकि, अधिकतर लोगों को लगता है कि इतना मामूली निवेश क्या करना. वह चाहते हैं को ज्यादा पैसे निवेश करें, ताकि अच्छा कॉर्पस जमा हो सके. हालांकि, अधिक पैसे निवेश करने की सोचते-सोचते ही लोगों का बहुत सारा वक्त निकल जाता है. ऐसे में अगर आप एक बड़ा कॉर्पस बनाना चाहते हैं तो बड़े निवेश का इंतजार ना करें और जितना भी हो सके, उतने पैसों के साथ ही निवेश शुरू कर दें. जैसे-जैसे आपकी हैसियत बढ़ती जाए, आप निवेश भी बढ़ा सकते हैं और चाहे तो एक से अधिक एसआईपी भी कर सकते हैं.