INOX India IPO Allotment Refund: प्राइमरी मार्केट में क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक बनाने वाली सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर INOX India के आईपीओ का बोलबाला रहा. 1469 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी अपना आईपीओ लेकर आई थी. 14 से 18 दिसंबर के बीच खुले इस आईपीओ में प्राइस बैंड 627-660 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. एक लॉट में 22 शेयर थे. 

चल रहा है INOX Allotment Process

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 दिसंबर को बंद हुए आईपीओ के लिए अभी अलॉटमेंट प्रोसेस चल रहा है. जिन निवेशकों ने आईपीओ में पैसे लगाए हैं, वो इसके लिए BSE की साइट पर जाकर ये चेक कर सकते हैं कि उनको शेयर अलॉट किए गए हैं या नहीं. 21 दिसंबर को इस आईपीओ की लिस्टिंग होगी. 

T+3 सेटलमेंट का नियम है लागू

आपको पता होगा कि 1 दिसंबर से IPOs के लिए T+3 सेटलमेंट का नियम लागू हो चुका है. अब कोई भी आईपीओ आने के तीन दिनों के भीतर इसकी लिस्टिंग हो जाएगी. ऐसे में 18 दिसंबर को बंद हुए इस आईपीओ को 21 दिसंबर को लिस्ट किया जाएगा.

INOX IPO नहीं मिला तो?

इधर बीच बहुत से आईपीओ आए हैं, जिनके मिलने की आस निवेशक लगाए बैठे थे, लेकिन बहुत से आईपीओ को इधर ओवरसब्सक्रिप्शन भी मिला है, जिसके चलते निवेशकों को मन मसोसना पड़ा. जब आप किसी आईपीओ में बोली लगाते हैं और आपको शेयर अलॉट नहीं हो पाता तो आपका पैसा रिफंड हो जाता है. अगर आपको आज अलॉटमेंट नहीं मिलता है तो आपका पैसा कल वापस आ जाएगा. 

 

क्या है रिफंड का प्रोसेस?

जब आप किसी आईपीओ में पैसा लगाते हैं तो ये पैसा आपके अकाउंट से ब्लॉक होता है. ये तभी कटता है जब निवेशकों को शेयर अलॉट किए जाते हैं. शेयर अलॉट नहीं होने की स्थिति में ये पैसा अनब्लॉक हो जाता है और वापस आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है. अगर आप मैनुअल बोली लगाते हैं, तो इसके लिए रिफंड का प्रोसेस अलग होता है. आपको जिस बैंक के जरिए बोली लगाई हो, वहां संपर्क करना होगा. आमतौर पर लिस्टिंग से पहले पैसा रिफंड कर दिया जाता है, तो आपका पैसा 21 दिसंबर से पहले मिल जाना चाहिए.

रिफंड फंस गया है तो?

अगर आपको शेयर अलॉट नहीं हुए हैं और आपका पैसा भी अब तक अनब्लॉक नहीं हुआ है तो आप अपने बैंक और ब्रोकर से संपर्क करें. उनसे पूछे की आपका पैसा अब तक रिफंड क्यों नहीं आया है. आपने जिस भी UPI ऐप से पेमेंट किया है उनसे संपर्क करें. BHIM के जरिए पेमेंट किया है तो इनके हेल्पलाइन नंबर 18001201740 और 022-45414740 पर फोन कर अपनी दिक्कत बताएं.