IndianOil HDFC Bank Credit Card: पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर देशभर में हाहाकार मचा है. कीमत 100 रुपये के आस-पास है. लेकिन आप चाहें तो सालभर में 50 लीटर पेट्रोल बिल्कुल मुफ्त में ले सकते हैं. यह इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (IndianOil HDFC Bank Credit Card) के जरिए पेमेंट करने पर संभव है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर आपको फ्यूल प्वॉइंट्स मिलते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खरीदारी पर ऐसे मिलते हैं प्वॉइंट्स (This is how you get points on shopping)

जब आप इस क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल की खरीदारी करते हैं तो आप जितने पैसे खर्च करते हैं उसका 5 प्रतिशत आपको फ्यूल प्वाइंट्स के रूप में मिलते हैं. इंडियन ऑयल उटलेट पर पहले 6 महीनों में हर महीने मैक्सिमम 50 फ्यूल प्वाइंट्स मिलते हैं. छह महीने के बाद आप मैक्सिमम 150 फ्यूल प्वाइंट्स हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा दूसरी शॉपिंग पर भी 150 रुपये खर्च करने पर 1 फ्यूल प्वाइंट्स जुड़ जाता है. इन्हीं फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर आप सालाना 50 लीटर तक पेट्रोल-डीजल पा सकते हैं.

इस कार्ड पर देना होता है फीस (IndianOil HDFC Bank Credit Card fee)

इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आपको मेंबरशिप फीस के तौर पर 500 रुपये और एप्लीकेबल जीएसटी लगते हैं. बैंक के पास इस कार्ड से जुड़े सारे अधिकार मौजूद होंगे. इस कार्ड के लिए 21 साल से 60 साल तक के कस्टमर अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप नौकरी करते हैं तो आपकी नेट मंथली इनकम कम से कम 10,000 रुपये होनी चाहिए. अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो भी जाता है तो 24 घंटे के अंदर इसकी सूचना जरूर दे दें. नए कार्ड के लिए आपसे कोई फीस नहीं ली जाएगी.

इन शहरों में नहीं है ऑफर (offer is not valid for these cities)

इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर बैंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई (ठाणे, वाशी सहित), पुणे, हैदराबाद (सिकंदराबाद सहित) में नहीं किया गया है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एक बात ध्यान रहे कि अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपकी मिनिमम इनकम 6 लाख रुपये सालाना होगी तभी इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

पेट्रोल-डीजल की कीमत आज (Petrol and diesel price today)

पेट्रोलियम कंपनियों ने मंगलवार को Petrol और डीजल की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगभग 35 से 38 पैसे की बढ़ोतरी की गई. दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल भी 81.32 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये पर पहुंच गया है. देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच रही हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.