Advance Tax: सरकार के लिए यह अच्छी खबर है. डायरेक्ट Advance Tax Collection में बड़ा उछाल आया है. वित्त वर्ष 2023-24 में 15 दिसंबर तक टोटल एडवांस टैक्स कलेक्शन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 19.76 फीसदी ज्यादा रहा. चालू वित्त वर्ष में 15 दिसंबर तक यह टैक्स कलेक्शन 624329 करोड़ रुपए है जो एक साल पहले 521302 करोड़ रुपए था. बता दें कि नियम के मुताबिक, हर वित्त वर्ष के 15 दिसंबर तक कॉर्पोरेट और इंडिविजुअल को 75% तक एडवांस टैक्स जमा कर देना होता है.

एडवांस कॉर्पोरेट टैक्स में 21.11% का ग्रोथ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Advance Corporate Tax कलेक्शन में भी बड़ा उछाल आया है. पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इस साल 21.11 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. एडवांस कॉर्पोरेट टैक्स 4.81 लाख करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल 3.97 लाख करोड़ रुपए था.

एडवांस पर्सनल टैक्स में 15.26% का ग्रोथ

Advance Personal Tax में सालाना आधार पर 15.26  फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. एडवांस पर्सनल इनकम टैक्स 1.42 लाख करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल की समान अवधि में 1.23 लाख करोड़ रुपए था. पिछले साल के मुकाबले नेट टैक्स कलेक्शन में 20.53 पर्सेंट ग्रोथ रहा. इस साल यह 13.68 लाख करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 11.35 लाख करोड़ रुपए था.

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बजट अनुमान का 58.34%

चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों (अप्रैल-नवंबर) में नेट Direct Tax Collection बजट अनुमान के 58.34 फीसदी यानी 10.64 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. सालाना आधार पर इसमें 23.4 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. रिफंड जारी करने से पहले नेट टैक्स कलेक्शन अप्रैल-नवंबर की अवधि में 17.7 फीसदी बढ़कर 12.67 लाख करोड़ रुपए हो गया. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर तक 2.03 लाख करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया. 

33.61 लाख करोड़ के नेट टैक्स कलेक्शन का अनुमान

FY24 में 18.23 लाख करोड़ के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का अनुमान है. इसमें पर्सनल और कॉर्पोरेट टैक्स शामिल है. 15.38 लाख करोड़ रुपए इन-डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के रूप में आने का अनुमान है. इसमें GST, कस्टम ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी शामिल होती है. बजट में सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 33.61 लाख करोड़ रुपए के टैक्स कलेक्शन का अनुमान रखा है.