Income Tax Returns 2023-24: साल 2023 खत्म होने से पहले वित्त मंत्रालय को इनकम टैक्स रिटर्न के मोर्चे पर अच्छी खबर मिली है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को कहा कि कर निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए अब तक आठ करोड़ रुपए से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) जमा किए जा चुके हैं. आयकर विभाग ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर इसकी पुष्टि की है. वित्त मंत्रालय ने पहली बार इस मुकाम को हासिल किया है.   

Income Tax Returns 2023-24: सोशल मीडिया पर आयकर विभाग ने लिखा ये पोस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा है,"आयकर विभाग के लिए अनूठा मील का पत्थर! निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए अब तक आठ करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए हैं." इससे पहले कर निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए करदाताओं ने कुल 7,51,60,817 आईटीआर जमा किए थे.' गौरतलब है कि सरकार ने सदन में जवाब दिया था कि वित्त वर्ष 2022-23 में 7.40 करोड़ से अधिक लोगों ने आयकर रिटर्न (आईटीआर)दाखिल किया है.

Income Tax Returns 2023-24: पांच साल में ITR की संख्या में हुई है वृद्धि

लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बताया था कि पिछले पांच वर्षों में दाखिल आयकर रिटर्न की संख्या में वृद्धि हुई है. मंत्री के जवाब के अनुसार आईटीआर दाखिल करने वालों की संख्या 2018-19 के 6.28 करोड़ के आंकड़े से बढ़कर 2019-20 में 6.47 करोड़ और 2020-21 में 6.72 करोड़ हो गई.  वित्त वर्ष 2021-22 में दाखिल किए गए आईटीआर की संख्या बढ़कर 6.94 करोड़ से अधिक हो गई और 2022-23 में 7.40 करोड़ से अधिक हो गई.

पिछले चार वर्षों के दौरान शून्य कर देनदारी वाले आईटी रिटर्न की संख्या वित्त वर्ष 2019-20 के 2.90 करोड़ से बढ़कर 2022-23 में 5.16 करोड़ हो गई है. भारत सरकार को नवंबर 2023 तक 17,45,583 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है. इसमें 14,35,755 करोड़ रुपये का कर राजस्व (केंद्र को शुद्ध), 2,84,365 करोड़ रुपये का गैर-कर राजस्व और 25,463 करोड़ रुपये का गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियां शामिल हैं.