Income Tax Return: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 3 दिसंबर, 2021 तक 3 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं. वहीं रोजाना दाखिल किये जा रहे आईटीआर की संख्या 4 लाख से ज्यादा हो गई है. यह संख्या रोज बढ़ रही है, क्योंकि ITR दाखिल करने के लिए 31 दिसंबर, 2021 की डेडलाइन नजदीक आ रही है. आपको बता दें कि इस डेडलाइन को पहले बढ़ाया गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टैक्सपेयर्स से AIS देखने की अपील

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सभी टैक्सपेयर्स से ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए अपने फॉर्म 26AS और वार्षिक सूचना विवरण (Annual Information Statement) देखने की अपील की है. जिससे वे टीडीएस और टैक्स पेमेंट को वेरिफाई कर सकें और आईटीआर को पहले-से-भरा-हुआ का फायदा उठा सकें. वहीं इक्विटी/म्यूचुअल फंड आदि की  खरीद औ बिक्री के मामले में टैक्सपेयर्स के लिए अपना बैंक अकाउंट, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, फॉर्म 16 और ब्रोकरेज से पूंजीगत लाभ डिटेल के साथ AIS डिटेल में डेटा की जांच करना जरूरी है.

दाखिल हुए 3.03 करोड़ आयकर रिटर्न 

AY 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की संख्या बढ़कर 3.03 करोड़ हो गई है. इनमें से 58.98 प्रतिशत आईटीआर1 (1.78 करोड़), 8 प्रतिशत आईटीआर2 (24.42 लाख), 8.7 प्रतिशत आईटीआर3 (26.58 लाख) और 23.12 प्रतिशत आईटीआर4 (70.07 लाख) है. वहीं आईटीआर5 (2.14 लाख), आईटीआर6 (0.91 लाख) और आईटीआर7 (0.15 लाख) है. इनमें से 52 प्रतिशत से ज्यादा पोर्टल पर ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म का इस्तेमाल कर दाखिल किए जाते हैं. बाकी को ऑफलाइन सॉफ्टवेयर यूटिलिटिज से तैयार किए गए आईटीआर का इस्तेमाल कर अपलोड किया जाता है.

आईटीआर से जुड़ा प्रोसेस शुरू करने और रिफंड के लिए आधार ओटीपी और दूसरे तरीकों के जरिए ई-वेरिफिकेशन जरूरी है. खास बात ये है कि 2.69 करोड़ रिटर्न ई-वेरिफाई किए जा चुके हैं. इनमें से 2.28 करोड़ से ज्यादा आधार बेस्ड ओटीपी के जरिए किए गए हैं.

2.11 करोड़ से ज्यादा ITR की प्रक्रिया पूरी 

नवंबर में वेरिफाई  ITR 1, 2 और 4 में से 48 प्रतिशत का प्रोसेस उसी दिन पूरा कर लिया गया. वेरिफिई आईटीआर में 2.11 करोड़ से ज्यादा आईटीआर की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. AY 2021-22 के लिए 82.80 लाख से ज्यादा रिफंड भी जारी किए जा चुके हैं. आयकर विभाग ने कहा है कि टैक्सपेयर्स यह एनश्योर कर लें कि रिफंड के लिए सलेक्टेड बैंक अकाउंट से उनका पैन नंबर लिंक हो जिससे रिफंड जमा होने में दिक्कत न हो.

8.33 लाख DSC हुए रजिस्टर्ड 

कुल मिलाकर 8.33 लाख डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) रजिस्टर्ड किए गए हैं. DSC की आसान प्रक्रिया के तहत किसी भी व्यक्ति को अपने डीएससी को सिर्फ एक बार रजिस्टर्ड करना होता है. वह किसी भी विभाग या कंपनी में इसका इस्तेमाल कर सकता है, जहां पार्टनर, निदेशक आदि है. इसके लिए उसे हर यूनिट/कंपनी के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें