Income Tax Return (ITR) Filing: फाइनेंशियल ईयर 2020-2021 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है. ऐसे में ITR भरने से पहले आपके जितने अटकले आ रही हैं उन परेशानियों का हल पहले निकाल लें और ITR समय से पहले फाइल कर दें. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. अगर आप अपना ITR Account Password भूल गए हैं. तो, IT की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप अपने ITR पोर्टल प्रोफाइल पर पासवर्ड को 3 तरीकों से बदल सकते हैं. सबसे पहला...Aadhaar के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP के जरिए, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट को अपलोड करके और e-filing OTP का इस्तेमाल करके. आइए डिटेल में जानें पूरा प्रोसेस.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

आधार ओटीपी के जरिए

सबसे पहले आपको अपने e-Filing होमपेज पर जाकर लॉग इन में अपनी यूजर आईडी डालकर Continue पर क्लिक करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर, सिक्योर एक्सेस मैसेज के अंदर Forgot Password ऑप्शन पर क्लिक करके Forgot Password करना होगा. ऑप्शन में आपके सामने पेज पर Enter User ID टेक्स्टबॉक्स दिखाई देगा, जिसमें अपनी User ID को डालकर Continue पर क्लिक करना होगा. 

इसके बाद Select an Option to Reset Password पेज पर, Aadhaar OTP ऑप्शन को सिलेक्ट करें. जनरेट ओटीपी को सेलेक्ट कर Continue पर क्लिक करें और Verify Your Identity पेज पर, डेक्लरेशन चेकबॉक्स को सिलेक्ट करके जनरेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें. उसके बाद अपने आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को वहां डालें और वेरिफाई ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आसानी से अपना नया पासवर्ड डालें और उसे कन्फर्म करके सब्मिट पर क्लिक कर दें.

E Filing ओटीपी के जरिए

  • इसके लिए ई-फाइलिंग पोर्टल https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ पर होम पेज पर लॉग इन Forgot Password Reset पर क्लिक करें. आपके सामने नेक्स्ट पेज ओपन होगा. अब इसमें यूजर आईडी (आपका पैन नंबर) डालें. फिर कैप्चा डालें और अब Continue पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर नेक्स्ट पेज पर ड्रॉप डाउन बॉक्स में Using e-filing OTP को सलेक्ट करें और अब Continue पर क्लिक करें. आप फिर नेक्स्ट पेज पर होंगे. यहां आप रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर ऑप्शन को चेकमार्क करें. ऐसा करने पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डिस्प्ले होगा. अब Validate बटन पर क्लिक करें. 
  • ऐसा करने पर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा. यहां दोनों ओटीपी डालें और फिर Validate बटन पर क्लिक करें. जैसे ही दोनों ओटीपी वैलिडेटेड हो जाते हैं, आपके सामने न्यू पासवर्ड क्रिएट करने का बॉक्स ओपन होता है. अपने मुताबिक एक मजबूत पासवर्ड डालें और Submit पर क्लिक कर दें. आपका पासवर्ड अपडेट हो जाएगा. 

Digital Signature Certificate के जरिए

  • E Filing होमपेज पर जाएं और लॉगइन पर क्लिक करें.
  • यूजर आईडी डालें और Continue पर क्लिक करें.
  • लॉगइन स्क्रीन पर, सिक्योर एक्सेस मैसेज के तहत Forgot Password ऑप्शन को क्लिक करें.
  • Select an Option to Reset Password पेज पर, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट को सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें.
  • सेट न्यू पासवर्ड में नया पासवर्ड डालें और सब्मिट पर क्लिक कर दें.