Income Tax Return: आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तारीख करीब आ रही है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक 31 दिसंबर 2021 तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की लास्ट डेट है. टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ जरूरी डिटेल्स दिए हैं, वहीं ITR दाखिल करते समय कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने को कहा है. इससे टैक्सपेयर्स को रिटर्न दाखिल करने में सुविधा होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी जानकारी 

पिछले दिनों इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. ट्वीट में कहा गया कि “आपका आयकर रिटर्न दाखिल करना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है, क्योंकि हमने आपके कुछ डिटेल्स पहले से भर दिए हैं! इस सप्ताह के अंत में अपना रिटर्न दाखिल करने के लिए समय निकालें. AY 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 दिसंबर, 2021 है ”.

“हमने आपका डिटेल्स पहले ही भर दिया है. क्रॉसचेक करने के लिए इन कागजात को संभाल कर रखें.” इनकम टैक्स इंडिया ने ट्वीट किया.

ये कागजात रखें तैयार

1. फॉर्म 16

2. बैंक स्टेटमेंट

3. बैंक का इंटरेस्ट सर्टिफिकेट

4. हाउस लोन इंटरेस्ट स्टेटमेंट यदि हो

5. किराये की रसीदें और हाउस प्रॉपर्टी टैक्स यदि हो

6. ब्रोकर द्वारा जारी किया गया Capital gains स्टेटमेंट यदि कोई हो

7. 26AS और वार्षिक सूचना विवरण (AIS)

"यह कैच अप का समय है! 5.4 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स को हर हफ्ते AY 2021-22 के लिए अपना रिफंड मिल रहा है. AY 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की नियत तिथि 31 दिसंबर, 2021 है तो, जल्दी करें! अभी फाइल करें!" इनकम टैक्स इंडिया ने कहा है.

इनकम टैक्स हेल्पलाइन

किसी भी मदद के लिए टैक्सपेयर्स 1800 103 0025 और 1800 419 0025 पर संपर्क कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें