कैबिनेट की बैठक में ग्रैच्युटी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. मोदी सरकार ने ग्रैच्युटी के लिए टैक्स फ्री लिमिट को बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दिया है. अब इस अमाउंट तक ग्रैच्युटी होने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इससे पहले इसकी लिमिट 20 लाख रुपए थी. CBDT ने 8 मार्च 2019 के नोटिफिकेशन में टैक्स फ्री ग्रैच्युटी लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए किया था. 

महंगा भत्ता में 4% की बढ़ोतरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए  महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को भी मंजूरी दी गई है. केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी के इजाफे को मंजूरी दे दी है. अब कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. ये महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से लागू होगा. मार्च के अंत में सैलरी से साथ इसे क्रेडिट किया जाएगा. कुल दो महीने का एरियर भी इसमें जुड़कर आएगा. ये लगातार चौथी बार है, जब महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर 12,868.72 रुपए का बोझ बढ़ेगा.

50 फीसदी के बाद 0 हो जाएगा DA

जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए मिलेगा. लेकिन, इसके बाद महंगाई भत्ते को जीरो कर दिया जाएगा. इसके बाद महंगाई भत्ते की गणना 0 से शुरू होगा. 50 फीसदी डीए को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा. मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी के पे-बैंड के हिसाब से न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो 50 फीसदी का 9000 रुपए उसकी सैलरी में जोड़ दिया जाएगा.