इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने का अभी आपके पास समय है. कोरोनावायरस महामारी के चलते सरकार ने इसकी आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 कर दी है. आमतौर पर इसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई होती है. आईटीआर ई-फाइलिंग अब और आसान होने की वजह से कई लोग खुद से भी ऑनलाइन फाइल करते हैं और इसके लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करना होता है. लेकिन कई बार आप या पासवर्ड भूल जाते हैं या किसी वजह से आपका ई-फाइलिंग अकाउंट लॉग इन नहीं हो पाता है. ऐसे में परेशान न हों, आप इसे रीसेट कर सकते हैं. यह काफी आसान है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पासवर्ड रीसेट करने के हैं दो तरीके

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, ई-फाइलिंग अकाउंट में पासवर्ड रीसेट दो तरीके से किया जा सकता है. एक ई-फाइलिंग ओटीपी के जरिये और दूसरा आधार ओटीपी से. 

ई-फाइलिंग ओटीपी ऑप्शन से पासवर्ड रीसेट:

  • इसके लिए ई-फाइलिंग पोर्टल https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ पर होम पेज पर लॉग इन Forgot Password Reset पर क्लिक करें. आपके सामने नेक्स्ट पेज ओपन होगा. अब इसमें यूजर आईडी (आपका पैन नंबर) डालें. फिर कैप्चा डालें और अब Continue पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर नेक्स्ट पेज पर ड्रॉप डाउन बॉक्स में Using e-filing OTP को सलेक्ट करें और अब Continue पर क्लिक करें. 
  • आप फिर नेक्स्ट पेज पर होंगे. यहां आप रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर ऑप्शन को चेकमार्क करें. ऐसा करने पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डिस्प्ले होगा. अब Validate बटन पर क्लिक करें. 
  • ऐसा करने पर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा. यहां दोनों ओटीपी डालें और फिर Validate बटन पर क्लिक करें. जैसे ही दोनों ओटीपी वैलिडेटेड हो जाते हैं, आपके सामने न्यू पासवर्ड क्रिएट करने का बॉक्स ओपन होता है. अपने मुताबिक एक मजबूत पासवर्ड डालें और Submit पर क्लिक कर दें. आपका पासवर्ड अपडेट हो जाएगा. 

(Pixabay)

आधार ओटीपी ऑप्शन से पासवर्ड रीसेट:

  • इस सुविधा का फायदा आपको तभी मिलेगा जब आपका पैन और आधार लिंक्ड हो. इसमें भी ई-फाइलिंग ओटीपी ऑप्शन की तरह ही ई-फाइलिंग के होम पेज पर लॉग इन में Reset पर क्लिक करें. नेक्स्ट पेज यूजर आईडी (आपका पैन नंबर) डालें. फिर कैप्चा डालें और अब Continue पर क्लिक करें.
  • नेक्स्ट पेज पर ड्रॉप डाउन बॉक्स में Using Aadhaar OTP ऑप्शन को सलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें. इस पर आप एक पेज पर रीडायरेक्ट किए जाएंगे जहां आपको अपना आधार नंबर कन्फर्म करना होता है. यहां आधार नंबर डालें और Generate Aadhaar OTP पर क्लिक करना होता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

  • क्लिक करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी आएगा. अब बॉक्स में आधार ओटीपी डालें और न्यू पासवर्ड डालें. नीचे टिक करते हुए Submit पर क्लिक कर दें. आपका पासवर्ड अपडेट हो जाएगा. आपको इसका मैसेज आ जाएगा.