Income Tax Day 2021: आयकर दिवस के मौके पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. इसके जरिए आप अपने आयकर (Income Tax) भरते समय भी पैसे बचा सकते हैं. शनिवार को आयकर दिवस (Income Tax Day) के मौके पर SBI ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अब ग्राहक उसके SBI YONO एप के इस्तेमाल से फ्री में आयकर भर सकेंगे. इसके अलावा SBI के ग्राहक मात्र 199 रुपये में चार्टेड अकाउंटेंट की सर्विसेज का भी फायदा ले पाएंगे.

24 जुलाई को मनाया जाता है Income Tax Day

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में 24 जुलाई आयकर दिवस (Income Tax Day) के रूप में मनाया जाता है. SBI ने ट्वीट कर कहा कि इनकम टैक्स डे पर करें और बचत. अब SBI YONO एप पर अपना आयकर रिटर्न Tax2Win की सहायता से बिल्कुल मुफ्त में भरें.

 

इसके साथ ही आप SBI YONO एप पर चार्टेड अकाउंटेंट की सर्विस भी ले सकेंगे. यह सर्विस 199 रुपये से शुरू होंगी.

 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कैसे करें इस्तेमाल

  • इस ऑफर का इस्तेमाल करने के लिए आपको SBI YONO एप पर लॉगिन करना होगा. 
  • जिसके बाद आपको Shop and Order पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको Tax and Investment पर क्लिक करना होगा.
  • जिसके बाद आपको Tax2Win ऑफर पर क्लिक करना होगा.

आयकर विभाग ने किया टैक्सपेयर्स का शुक्रिया

इसके पहले आयकर विभाग (Income Tax Department) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर टैक्सपेयर्स का शुक्रिया अदा किया. 

आयकर विभाग ने लिखा, "टैक्सपेयर्स का शुक्रिया. आपके इस योगदान ने भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद की है. आइए हम इस महान राष्ट्र के निर्माण के लिए मिलकर यह योगदान जारी रखें."

 

क्यों मनाया जाता है आयकर दिवस

ब्रिटिश शासन के खिलाफ प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश सरकार को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 24 जुलाई, 1860 को भारत में पहली बार सर जेम्स विल्सन द्वारा आयकर (Income Tax) लगाया गया था. इसी को ध्यान में रखते हुए 24 जुलाई को आयकर दिवस (Income Tax Day) मनाया जाता है.