अगर आप घर खरीदने की सोच रहे हैं तो ICICI होम फाइनेंस आपके लिए खास स्‍कीम लाया है. यह स्‍कीम दिल्ली में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कुशल कामगारों के लिये है. इसका नाम ‘अपना घर ड्रीम्ज’ है. इसके तहत 2 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का कर्ज लिया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुताबिक योजना शहर में काम करने वाले बढ़ई, बिजली मिस्त्री, दर्जी, पेंटर, बेल्डिंग का काम करने वाले, नल ठीक करने वाले (Plumber), वाहन मिस्त्री, विनिर्माण मशीन चलने वाले, आरओ ठीक करने वाले, लघु और मझोले कारोबार करने वाले, किराना दुकानदारों के लिये है. 

ICICI होम फाइनेंस ने कहा कि लोन योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले उन लोगो के लिये है जो अपना घर खरीदना चाहते हैं लेकिन उनके पास वे दस्तावेज नहीं हैं, जिसकी मांग आमतौर पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा कर्ज देने को लेकर की जाती है. इस योजना के तहत ग्राहक 20 साल के लिये कर्ज ले सकते हैं. 

दस्तावेज के रूप में उन्हें सिर्फ PAN, Aadhaar और छह महीने के बैंक खाते का ब्योरा देना होगा. 5 लाख रुपये तक के कर्ज के लिये न्यूनतम 1,500 रुपये जबकि 5 लाख रुपये से अधिक के कर्ज के लिये न्यूनतम 3,000 रुपये खाते में होने चाहिए. 

ICICI होम फाइनेंस कंपनी के एमडी अनिरुद्ध कमानी के मुताबिक ICICI होम फाइनेंस में हमारा मकसद असंगठित क्षेत्र में कठिन मेहनत करने वाले पेशेवरों और स्थानीय छोटे कारोबारियों को अपना घर खरीदने के सपने को पूरा करने के लिये कर्ज की पेशकश करना है.

Zee Business Live TV