How to update IFSC Code in EPFO: देश में नौकरी वाले कामगारों को बेहतर वित्तीय सुरक्षा देने के लिए उन्हें EPFO जैसी जबरदस्त सुविधाएं दी जाती हैं. EPFO के तहत देश के करोड़ों कामगारों की तनख्वाह का एक छोटा-सा हिस्सा उसके EPFO खाते में डाले जाते हैं और उतना ही हिस्सा उसकी कंपनी भी डालती है. EPFO खाते में जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज देश के किसी भी बैंक से ज्यादा होता है. EPFO खाते में जमा होने वाले पैसों को आप जरूरत पड़ने पर कभी भी निकाल सकते हैं. हालांकि, EPFO की ऐसी तमाम सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको अपने खाते में कुछ जरूरी डिटेल्स हमेशा अपडेट रखनी होती है. आपके बैंक खाते का IFSC कोड भी उन्हीं जरूरी डिटेल्स में से एक है, जिसे पीएफ खाते में अपडेट रखना बहुत जरूरी है.

बैंक खाते को दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करने पर चेंज हो जाता है IFSC कोड

अगर आपने हाल-फिलहाल में अपने बैंक खाते को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कराया है या आने वाले दिनों में कराने जा रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है. दरअसल, जब भी हम अपने बैंक खाते को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करते हैं तो हमारे बैंक ब्रांच का IFSC कोड भी बदल जाता है. ऐसे में EPF खाते में भी IFSC कोड को अपडेट करना बहुत जरूरी हो जाता है. अगर आप अपने ईपीएफ खाते में आईएफएससी कोड अपडेट नहीं करते हैं तो आपको अपने पीएफ खाते में जमा राशि को निकालने में काफी दिक्कतें हो सकती हैं. इसलिए पीएफ खाते में आईएफएससी कोड को अपडेट रखना बहुत जरूरी है. यहां हम आपको ईपीएफ खाते में आईएफएससी कोड अपडेट करने का बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं. जिसे फॉलो कर आप भी अपने PF खाते में IFSC कोड आसानी से अपडेट कर सकते हैं.

EPFO खाते में IFSC कोड अपडेट करने का सबसे आसान तरीका

  • सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ऊपर की तरफ आपको Services नाम का एक टैब दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • Services पर क्लिक करने के बाद आपको उसमें दिखाई दे रहे For Employees ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • For Employees पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको नीचे की तरफ आकर Services सेक्शन में Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपना 12 अंकों का UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉन-इन करना है. खाते में लॉगिन करने के बाद आपको Manage टैब पर क्लिक करके KYC पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको Bank, PAN, Passport के ऑप्शन्स दिखाई देंगे. जहां आपको बैंक पर क्लिक करना है.
  • यहां आपको अपना अकाउंट नंबर और नया आईएफएससी कोड डालना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर आपके बैंक के नए ब्रांच की डिटेल्स सामने आ जाएंगी. जिसके बाद आपको Save पर क्लिक करना है.
  • Save पर क्लिक करने के बाद आपकी डिटेल्स को वेरिफाई किया जाएगा. इसमें कुछ दिनों का समय लग सकता है. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपके EPFO खाते में आपके बैंक की नई ब्रांच का IFSC कोड अपडेट हो जाएगा.