How to Transfer EPF Account: नौकरीपेशा के लिए पीएफ का पैसा (PF Amount) बहुत मायने रखता है. ये पैसा किसी भी शख्स के लिए उसके बुढ़ापे या रिटायरमेंट का सहारा होता है. हालांकि नौकरी बदलने के दौरान कई लोग अपना पुराना पीएफ अकाउंट ट्रांसफर करना भूल जाते हैं, कुछ लोग तो इस पैसे को निकालते ही नहीं है. लेकिन जानकारों की ओर से यही सलाह दी जाती है कि PF का पैसा भविष्य को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाता है. ऐसे में इस पैसे का खास ख्याल रखना चाहिए. आज हम आपको बताएंगे कि आप पुराने EPF अकाउंट को नए EPF अकाउंट में कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरा प्रोसेस से समझने के लिए यहां देखें वीडियो

Video: वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड क्या है और इसमें कैसे कर सकते हैं निवेश? जानें आपके फायदे की बात

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कितने दिन में निकाल सकते हैं पैसा?

कई बार लोग रिटायरमेंट से पहले ही अपने पीएफ का पैसा निकाल लेते हैं. ऐसे में अगर आपके सामने इमरजेंसी आ जाती है तो आप पीएफ से पैसा निकाल सकते हैं. इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं और 20 दिन में आपका क्लेम प्रोसेस कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि प्रोविडेंट फंड या PF सैलरी पाने वाले लोगों को मिलने वाली एक बड़ी सुविधा है. अधिकांश कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से 12 परसेंट हिस्सा हर महीने पीएफ खाते में जमा होता है. इतनी ही रकम हर महीने कंपनी की तरफ से भी कर्मचारी के खाते में जमा की जाती है.