Group Health Insurance:  ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस ज्यादातर कंपनी अपने कर्मचारियों और उनके परिवार को देती है. कई कंपनियों में ये बिल्कुल फ्री होता है, जिससे मुश्किल की घड़ी में कर्मचारियों को एक बड़ा सहारा मिलता है. हालांकि, यदि आपने कंपनी से इस्तीफा दे दिया तो कई सुविधाएं खत्म हो जाती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप कंपनी द्वारा दिए गए ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ लगातार उठा सकते हैं.   

नहीं होता है वेटिंग पीरियड 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीमा नियामक संस्थान बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) के नियमों के मुताबिक कंपनी छोड़ने के बाद भी आप अपना ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस को इंडिविजुअल हेल्थ पॉलिसी में बदल सकते हैं. आप यदि ग्रुप हेल्थ पॉलिसी को माइग्रेट कर रहे हैं तो उसके सभी फायदे भी आपको मिलते रहेंगे. नियमों के अनुसार ग्रुप हेल्थ पॉलिसी को माइग्रेट करने के बाद वेटिंग पीरियड नहीं होता है. हालांकि, आपके ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस वेटिंग पीरियड में चल रहा है तो माइग्रेट करने के बाद भी वेटिंग पीरियड पूरा करना होगा.    

पॉलिसी पोर्ट के लिए आवेदन

नियमों के मुताबिक नौकरी में आपके आखिरी दिन से लगभग 30 से 45 दिन पहले आपको पॉलिसी पोर्ट करने के लिए आवेदन देना होगा. इसके बाद बीमा कंपनी आपसे अतिरिक्त जानकारी मांग सकती है. ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस को यदि आप माइग्रेट कर रहे हैं तो अपनी जरूरतों के अनुरूप उसे बदल सकते हैं. आप चाहे तो उसमें कुछ नई सुविधाएं भी जोड़ सकते हैं. ऐसा आप ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस के दौरान नहीं कर सकते थे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की रकम कर्मचारी और कंपनी के बीच बातचीत के बाद तय होती है. यदि आप ग्रुप इंश्योरेंस को इंडिविजुअल इंश्योरेंस में पोर्ट करते हैं तो आप उसकी रकम और कवरेज को भी बढ़ा भी सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी से बातचीत भी करनी होगी.