Best Investment Schemes for Daughters: हर साल 24 जनवरी को रा‍ष्‍ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) मनाया जाता है. ये दिन देश की बेटियों को समर्पित है. इसका मकसद बेटियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना है और समाज में बेटियों को लेकर हो रहे भेदभाव को हटाकर उन्‍हें सशक्‍त बनाना है. अगर आप भी बेटी के पिता हैं तो आज राष्‍ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर अपनी बेटी के नाम से कुछ ऐसी स्‍कीम्‍स में निवेश शुरू करें, जो भविष्‍य में बेटी को आर्थिक रूप से सक्षम बनाए और इसके लिए आपकी बेटी आपसे खुद बोले-  'थैंक्‍यू पापा'. जानिए ऐसी ही कुछ स्‍कीम्‍स के बारे में-

सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yajana)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेटियों को लेकर चलाई जा रही स्‍कीम की बात हो तो सुकन्‍या समृद्धि योजना का जिक्र जरूर आता है. ये स्‍कीम खासतौर पर बेटियों के लिए भारत सरकार की ओर से चलाई जाती है. इस स्‍कीम में लगातार 15 साल तक निवेश करना होता है और 21 साल बाद ये मैच्‍योर हो जाती है. कोई भी माता-पिता जिनकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है, वो इस स्‍कीम में निवेश कर सकते हैं. 

सुकन्‍या समृद्धि में अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना जमा किए जा सकते हैं. मौजूदा समय में इस पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. मौजूदा ब्‍याज दर के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो अगर आप सालाना 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश करते हैं तो मैच्‍योरिटी पर आपकी बेटी 69,27,578 रुपए की मालिक होगी. वहीं अगर आप 5,000 रुपए महीने के हिसाब से सालाना 60,000 रुपए निवेश करते हैं तो 21 साल बाद आपकी बेटी 27,71,031 रुपए की मालिक होगी.

महिला सम्‍मान बचत पत्र (Mahila Samman Savings Certificate)

महिला सम्‍मान बचत पत्र स्‍कीम में किसी भी उम्र की महिलाएं निवेश कर सकती हैं. माइनर के लिए उनके अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं. ये एक डिपॉजिट स्‍कीम है जिसमें 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. इस स्‍कीम में अधिकतम 2 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं. दो साल बाद स्‍कीम मैच्‍योर हो जाती है. ऐसे में बेहतर ब्‍याज दर के साथ मुनाफा लिया जा सकता है. अगर आप इस स्‍कीम में 2 लाख रुपए का निवेश करेंगे, तो दो साल बाद 2,32,044 रुपए प्राप्‍त कर सकती हैं.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड ऐसी स्‍कीम है जिसमें कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. अगर आपकी बेटी नाबालिग है, तो अभिभावक इस स्‍कीम में उसके नाम से निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्‍कीम में 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलता है. इस स्‍कीम में भी अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश किए जा सकते हैं. 15 साल बाद स्‍कीम मैच्‍योर हो जाती है. 

अगर आप चाहें तो 5-5 साल के ब्‍लॉक में स्‍कीम को एक्‍सटेंड भी करवा सकते हैं. अगर आप स्‍कीम में बेटी के नाम से 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश करते हैं, तो 15 साल बाद आपकी बेटी 40,68,209 रुपए की मालिक होगी. वहीं अगर 5 साल के लिए एक्‍सटेंड किया अकाउंट तो 20 साल बाद आपकी बेटी 66,58,288 रुपए की मालिक बन जाएगी.