कोरोना काल (Coronavirus) में आपके निवेश का भी बुरा हाल है. पोर्टफोलियो में शामिल ज्यादातर फंड्स का रिटर्न खराब है. लेकिन इससे पहले कि आप अपने निवेश को रिडीम (Redeem) करने की सोचें...रुक जाइए! निवेश की लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी आप अब भी बना सकते हैं. जी बिजनेस के खास प्रोग्राम मनी गुरु में आनंद राठी के डिप्टी CEO फिरोज अजीज ने बताया कि मुनाफा कमाना है तो अभी लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी काम आएगी. इसलिए अभी जरूरत है इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी में बदलाव की. उनके मुताबिक मौजूदा वक्त में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव है. ज्यादातर म्यूचुअल फंड के प्रदर्शन पर असर पड़ा है. हालांकि शेयर मार्केट का ये फेज शॉर्ट टर्म के लिए ही है. इसलिए घबराएं ना, लॉन्ग टर्म निवेश स्ट्रैटेजी न बदलें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निवेश में डायवर्सिफिकेशन लाएं

निवेश में डायवर्सिफिकेशन की भूमिका बहुत ही अहम

अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश ही डायवर्सिफिकेशन

एक एसेट क्लास निगेटिव तो दूसरी से मिलेगा सहारा

डायवर्सिफिकेशन अच्छा रिटर्न दिलाने में मददगार

डायवर्सिफिकेशन कैसे लाएं?

अपने निवेश को अलग-अलग एसेट क्लास में बांटें

इक्विटी और डेट में से अलग-अलग एसेट चुनें

इक्विटी लंबी अवधि में वेल्थ बनाने में करेगा मदद

डेट पोर्टफोलियो में कम करेगा उथल-पुथल

कैसे चुनें इक्विटी फंड?

लक्ष्यों और जोखिम क्षमता के आधार पर करें चुनाव

बेहतर अल्फा डिलीवर करने वाले इक्विटी फंड सही

इक्विटी फंड के फंड मैनेजर का रिकॉर्ड देखें

पोर्टफोलियो में लार्ज और मिडकैप की भागीदारी रहे

अलग-अलग एसेट क्लास के फंड रखना फायदेमंद

डेट Vs FD, अभी क्या चुनें?

फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले डेट फंड बेहतर

FD पर मार्जिनल टैक्स रेट की दर से टैक्स

आपको FD और डेट, दोनों पर 6% रिटर्न मिला

ऐसे में FD का पोस्ट टैक्स रिटर्न 4.2% होगा

डेट फंड का पोस्ट टैक्स रिटर्न 5.2% रहेगा

FD 3 से 5 बैंकों में खोली जा सकती हैं

डेट में डायवर्सिफिकेशन तो जोखिम कम

FD में तय अवधि के लिए रखने पड़ेंगे पैसे

डेट में कभी भी निकाल सकते हैं बिना चार्ज

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)

सुरक्षित निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पहली पसंद

7 दिन से 10 साल तक के लिए FD खोलने का विकल्प

निवेशक बैंक और डाक विभाग में खोल सकते हैं FD

निवेशकों के पास कॉरपोरेट FD का भी है विकल्प  

टैक्स सेवर, रिकरिंग डिपोजिट, प्रवासी भारतीयों के लिए FD  

एकमुश्त रकम तय अवधि के लिए रख सकते हैं

तय अवधि के साथ ही ब्याज भी तय होता है

FD के नुकसान

फिक्स्ड डिपॉजिट में रिटर्न बहुत कम

FD पर ब्याज दरों में हो रही कटौती

पोस्ट-टैक्स रिटर्न भी नहीं होता बेहतर

FD महंगाई को मात देने में कारगर नहीं

Zee Business Live TV

डेट फंड

डेट म्यूचुअल फंड का डेट इंस्ट्रूमेंट में होता है निवेश

बॉन्ड, डिबेंचर्स, सरकारी सिक्योरिटीज हैं डेट इंस्ट्रूमेंट

डिपॉजिट सर्टिफिकेट, कमर्शियल पेपर भी डेट इंस्ट्रूमेंट

अलग-अलग वित्तीय लक्ष्यों के लिए अलग-अलग डेट फंड

इक्विटी

Mirae Asset Large Cap Fund

Kotak Standard Multicap Fund

SBI Focused Equity Fund

Axis Bluechip Fund

DSP Midcap Fund

डेट

HDFC Banking & PSU Debt Fund

Kotak Dynamic Bond Fund

SBI Magnum Medium Duration Fund