how to link your aadhaar with pan card: Aadhaar और PAN कार्ड अब हर आम व्यक्ति के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. ऐसे में इन डॉक्यूमेंट्स को आपस में लिंक कराना भी बेहद जरूरी है. वो इसलिए क्योंकि इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने से लेकर बड़े बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए हर व्यक्ति के पास पैन कार्ड (PAN Card) होना बेहद जरूरी है. वहीं कोई भी काम अगर फाइनेंस से जुड़ा हैं उसके लिए भी पैन काफी जरूरी है. ऐसे में इनकम टैक्स विभाग ने Aadhaar और PAN कार्ड से जुड़ा एक अपडेट जारी किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने पैन को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च 2022 सेट कर दी है. अगर आपका पैन कार्ड- आधार कार्ड से दी गई डेडलाइन तक लिंक नहीं हुआ तो उसके लिए आपको भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के लिंक कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

1 अप्रैल से नहीं चल सकेगा आपका PAN Card

सरकार की तरफ से तय की गई आखिरी तारीख तक अगर आप अपने Aadhaar और PAN को लिंक नहीं करते हैं, तो आपके इसके लिए 1,000 रुपये जुर्माना देना होगा. वहीं जिन लोगों ने 31 मार्च 2022 तक पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाया है, उनका PAN Card 1 अप्रैल 2022 से इनएक्टिव हो जाएगा. यानी की वो इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. 

कैसे करें ऑनलाइन लिंक 

  • सबसे पहले Income Tax की वेबसाइट पर जाएं.
  • आधार कार्ड में दिया गया नाम, पैन नंबर और आधार नंबर डालें.
  • आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का साल दिया होने पर स्क्वायर टिक करें.
  • अब कैप्चा कोड एंटर करें.
  • अब Link Aadhaar बटन पर क्लिक करें
  • आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा.

SMS के जरिए भी करा सकते हैं लिंक

SMS के जरिए लिंक कराने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर UIDPAN टाइप करना होगा. इसके बाद 12 अंकों वाला आधार नंबर वहां पर लिखें. फिर 10 नंबरों वाला पैन नंबर लिखें. लिखने के बाद स्टेप 1 में बताया गया मेसेज 567678 या 56161 पर भेज दें.

निष्क्रिए पैन को कैसे करें चालू

निष्क्रिय पैन कार्ड को चालू किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक SMS करना होगा. आपको मैसेज बॉक्स में जाकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 12 नंबरों वाला पैन नंबर (PAN Number) डालने के बाद स्पेस देकर 10 नंबरों वाला आधार नंबर (Aadhaar Number) एंटर करना होगा और 567678 या 56161 पर SMS करना होगा.