क्या महीने के आखिरी में आपकी सैलरी खत्म हो जाती है या सैलरी घर खर्चा चलाने के लिए काफी नहीं है तो आप दूसरे तरीकों से भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं. इसलिए लिए आपको एक बार निवेश करना होगा और आपको हर महीने बिना कोई काम किए पैसे मिलत रहेंगे. ये पैसे आपकी सैलरी की तरह ही होंगे और आप आराम से पैसे खर्च कर सकेंगे. अब आपको कि‍सी ऐसे सोर्स को ढूंढना होगा जो बहुत ज्यादा वक्‍त लि‍ए बि‍ना थोड़ी कमाई करा सके. यहां हम आपको कुछ रास्ते बता रहे हैं, जि‍नकी बदौलत आप अपनी नौकरी के साथ कुछ रुपए अलग से कमा सकते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि लोग सैलरी से ज्यादा भी कमा लेते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MIS

MIS का मतलब है मंथली इनकम स्कीम. यह डाक विभाग की एक स्कीम है, जिसमें आप एक बार निवेश करके हर महीना पैसे कमा सकते हैं. इसमें एक ऑटो क्रेडिट फेसिलिटी होती है और इसमें 1500 रुपए से 4.54 लाख रुपए तक निवेश किया जाता है. इसमें किए गए निवेश पर 6.60 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है.

म्यूचुअल फंड

कुछ म्युचुअल फंड ऐसे भी होते हैं, जिसमें आप हर महीने पैसे कमा सकते हैं. MIS, FD की तरह गारंटी नहीं दी जाती है. लेकिन, आपको अच्छा ब्याज मिलता है. कई बार आपको उम्मीद से ज्यादा भी लाभ हो जाता है. यह बाजार की तेजी पर आधारित होती है.

बैंक प्लान

कई बैंकों में भी ऐसे प्लान होते हैं, जहां आप एक बार में पैसे निवेश कर देते हैं और आपको हर महीना ब्याज के रुपए में पैसा मिलते हैं. इसमें आपका पैसा सेफ भी रहता है और आपको हर महीना पैसा भी मिलता रहता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

सरकारी बॉन्ड

अगर हर महीने इनकम करना चाहते हैं तो लॉन्ग टर्म कैपिटल बॉन्ड सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प माने जाते हैं. इस तरह के सरकारी बॉन्ड पर आम तौर पर 7.15 फीसदी ब्याज मिलता है.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

यह देश के वरिष्ठ जनों के लिए एक विशेष स्कीम है. इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल के लिए होती है, जिसके बाद 3 सालों के लिए भी बढ़ाया जा सकता है. इस पर 7.4 फीसदी ब्याज मिलता है.