LPG subsidy Update: अगर आप घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. (LPG gas cylinder) सरकार की तरफ से एक बार फिर ग्राहकों के अकाउंट में सब्सिडी के पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. बता दें अब एलपीजी गैस उपभोक्ताओं (LPG customers) को 79.26 रुपये से लेकर 237.78 रुपये तक प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदते हैं और आपके अकाउंट में सब्सिडी के पैसे नहीं आ रहे तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.

Subsidy को लेकर थी परेशानी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है. लेकिन, ग्राहकों को अलग-अलग सब्सिडी मिल रही है. ऐसे में, लोग असमंजस में हैं कि आखिर उन्हें कितनी बार की सब्सिडी मिल रही है. दरअसल, कई लोगों को 79.26 रुपये की सब्सिडी मिल रही है तो कई लोगों को 158.52 रुपये या 237.78 रुपये की सब्सिडी मिल रही है. बहरहाल, आपके खाते में सब्सिडी आई है या नहीं इसे आप आसान प्रक्रिया से चेक कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ऐसे खुद चेक करें अपनी सब्सिडी का पैसा

  • सबसे पहले इंडियन ऑयल की वेबसाइट https://cx.indianoil.in/ पर जाएं .
  • अब आपको Subsidy Status और Proceed पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको Subsidy Related (PAHAL) के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको Subsidy Not Received पर क्लिक करना है.
  • आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID दर्ज करनी है.
  • इसके बाद इसे वेरिफाई करें और सब्मिट कर दें.
  • इसके बाद आपको पूरी जानकारी सामने मिल जाएगी.

क्यों रुक जाती है सब्सिडी

अगर आपकी सब्सिडी नहीं आई है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपकी सब्सिडी (LPG Gas Subsidy Status) क्यों रुक गई. LPG पर मिलने वाली सब्सिडी के रुकने की सबसे बड़ी वजह आधार लिंक (LPG Aadhaar Linking) न होना हो सकती है. आपको बता दें कि जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें भी सब्सिडी नहीं दी जाती है.

सिलेंडर का वजन हो सकता है कम 

केंद्र सरकार (Central Government) घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडरों (LPG Cylinder) का वजन कम करने की प्लानिंग में है. फिलहाल सभी गैस सिलेंडरों (LPG customers) का वजन 14.2 Kg है, जिसकी वदज से उसे उठाने में महिलाओं को काफी परेशानियां होती हैं. इस बात का ख्याल रखते हुए सरकार इसके वजन में कमी लाने लेकर कई विकल्पों पर विचार कर रही है.