LPG Gas Subsidy Latest Updates: एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़तोरी हो रही है. हर महीने घरेलू गैस के नए दाम जारी किए जाते हैं. ऐसे में लोगों के लिए सब्सिडी के रूप में आने वाला पैसा काफी महत्व रखता है. लेकिन कई बार लोगों के अकाउंट में सब्सिडी का पैसा नहीं आ पाता है. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर आपके खाते में सब्सिडी के पैसे नहीं आ रहे तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए एक टोल फ्री नंबर मुहैया कराई गई है, जहां से आप सब्सिडी के अलावा दूसरी समस्याओं से जुड़ी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करने के बाद अपनी परेशानी को साझा कर सकते हैं. लेकिन शिकायत करने से पहले आप एक बार यह सुनिश्तिच जरूर कर लें कि आपके अकाउंट में पैसे आ रहे हैं या नहीं? कई बार फोन पर अमाउंट क्रेडिट का मैसेज नहीं आता है जबकि पैसे बैंक में आ रहे होते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

आधार लिंक नहीं होने के कारण भी नहीं आते हैं पैसे

सब्सिडी नहीं मिलने का एक कारण आपके गैस सिलेंडर से आधार का लिंक नहीं होना भी हो सकता है.  देश के हर राज्यों में एलपीजी की सब्सिडी अलग-अलग तय की जाती है. जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती है. 10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर होती है. वहीं आप एलपीजी की वेबसाइट पर जाकर खुद भी अपनी सब्सिडी से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

ऐसे खुद चेक करें अपनी सब्सिडी का पैसा

वेबसाइट पर जाने के लिए आपको सबसे पहले http://mylpg.in/ लिंक पर क्लिक करना होगा. अपना 17 डिजिट का LPG ID भरने के बाद अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर को वहां लिख दें. कैप्चा कोड भरकर और आगे बढ़ें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. अगले पेज पर अपना ई-मेल आईडी लिखकर पासवर्ड जेनरेट करें.ई-मेल पर एक एक्टीवेशन लिंक आएगा, उसे क्लिक करें, लिंक क्लिक करते ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा,इसके बाद आप mylpg.in पर जाकर लॉग-इन करें अगर आपका आधार कार्ड LPG अकाउंट से लिंक है तो उसे क्लिक करें. इसके बाद View Cylinder Booking History/subsidy transferred के विकल्प दिखेंगे. इस तरह आप खुद ही अपनी रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी की जानकारी हासिल कर सकते हैं.