Investment Strategy to Become Crorepati: अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो इसके लिए हर महीने भारी भरकम रकम को इन्‍वेस्‍ट करने की जरूरत नहीं है, बल्कि इन्‍वेस्‍टमेंट की स्‍मार्ट स्‍ट्रैटेजी को अपनाने की जरूरत है. आप चाहें तो सिर्फ 2000 रुपए से निवेश की शुरुआत करके भी करोड़पति बन सकते हैं. यहां जानिए निवेश का वो तरीका जो आपको बेहद छोटे निवेश के साथ भी करोड़ों का मालिक बना सकती है.

जानिए आपको क्‍या करना होगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश शुरू करना होगा. म्‍यूचुअल फंड्स बेशक मार्केट से लिंक्‍ड है, लेकिन आज के समय में इसे इन्‍वेस्‍टमेंट का काफी अच्‍छा विकल्‍प माना जाता है. ये तमाम सरकारी स्‍कीम्‍स की तुलना में बेहतर रिटर्न दे सकता है. लंबे समय तक अगर इसमें निवेश जारी रखा जाए तो ये आपको बहुत आसानी से करोड़पति बना सकते हैं. 

₹2000 से SIP शुरू करके भी बन सकते हैं करोड़पति

अगर आप सिर्फ 2000 रुपए से भी एसआईपी शुरू करें तो आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. बस इसके लिए आपको एक खास स्‍ट्रैटेजी को फॉलो करना होगा. आपको 2000 रुपए से म्‍यूचुअल फंड में निवेश शुरू करना है और इस इन्‍वेस्‍टमेंट को हर साल 10 फीसदी के हिसाब से बढ़ाते जाना है. मतलब अगर आप 2000 रुपए से निवेश शुरू कर रहे हैं तो अगले साल आपको इसमें 200 रुपए और बढ़ाना है यानी आपको अगले पूरे साल में 2200 रुपए निवेश करना होगा. इसके अगले साल में 2200 का 10 प्रतिशत यानी 220 रुपए इसमें और एड करने होंगे और कुल 2420 रुपए सालभर निवेश करने होंगे. 

ऐसे ही आपको हर साल निवेश के टोटल अमाउंट में 10 प्रतिशत के हिसाब से इजाफा करते जाना है. समय के साथ आपकी इनकम भी बढ़ती ही है, तो ऐसे में हर साल 10 प्रतिशत रकम बढ़ाना कोई बड़ी बात नहीं. इस स्‍ट्रैटेजी के साथ आपको निवेश पूरे 30 सालों तक जारी रखना है. इस तरह आप 30 सालों में कुल ₹39,47,857 का निवेश करेंगे. एसआईपी का औसतन रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है. इस तरह 12 फीसदी के हिसाब से आपको ब्‍याज के तौर पर ₹1,37,20,391 मिलेंगे. 39,47,857+ 1,37,20,391= 1,76,68,247 रुपए, इस तरह 30 सालों में आप करीब पौने दो करोड़ रुपए के मालिक होंगे.