How to become crorepati: बढ़ती महंगाई के इस जमाने जहां बच्‍चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों के सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं. हर व्‍यक्ति ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसे कमाना चाहता है. जीवन सुख से गुजरे, परिवार की जिम्‍मेदारियों का निर्वाह ढंग से हो सके और बुढ़ापे में पैसों की कमी न हो इससे ज्‍यादा किसी को और क्‍या चाहिए. अगर आप भी अपने किसी खास लक्ष्‍य के लिए पैसे जोड़ना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कैसे मात्र 20,000 रुपए हर महीने जोड़कर आप करोड़पति (Crorepati) बन सकते हैं. करोड़पति बनना (How to become crorepati) किसी भी व्‍यक्ति के लिए सपना नहीं है, हां जरूरत है तो सही दिशा और माध्‍यम की ताकि उनके पैसों में आशा के अनुरूप बढ़ोतरी हो.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर महीने 20,000 रुपए का निवेश बना सकता है करोड़पति

सिर्फ 20,000 रुपए महीने का निवेश आपको काफी कम समय में करोड़पति बना सकता है. आप लाखों कमाते होंगे लेकिन क्‍या इसका निवेश सही जगह पर करते हैं? आपको जवाब चाहे जो भी हो, लेकिन क्‍या वह आपके भविष्‍य के लक्ष्‍यों को पूरा करने में सक्षम है? क्‍या PPF या FD में लगाए गए पैसों पर उतना रिटर्न मिलता है, जिससे बड़े सपने पूरे हो सकें? इसका जवाब होगा नहीं. बढ़ती महंगाई से अगर निवेश के इन विकल्‍पों से मिलने वाले रिटर्न की तुलना करेंगे तो आपको लगेगा कि आप या तो 1-2 फीसदी का वास्‍तविक रिटर्न पा रहे हैं या फिर आपको महंगाई के मुकाबले कम रिटर्न मिल रहा है. अगर आप अपने 20,000 रुपए का निवेश म्‍यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में निवेश करेंगे तो आपको करोड़पति (Crorepati kaise bane) देर नहीं लगेगी.

करोड़पति बनने का फॉर्मूला

SEBI सर्टिफायड इन्‍वेस्‍टमेंट एडवाइजर जितेंद्र सोलंकी के मुताबिक, हर महीने 20,000 रुपए बचाकर कोई भी व्‍यक्ति करोड़पति बन सकता है. सोलंकी कहते हैं कि अगर निवेश की गई रकम पर हर महीने 13% का रिटर्न मानकर चला जाए तो करोड़पति बनने में मात्र 15 साल का वक्‍त लगेगा. उनके अनुसार, करोड़पति बनने का लक्ष्‍य पाना आसान है और आप इसे हासिल कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कहां करना होगा निवेश?

सोलंकी कहते हैं कि इक्विटी म्‍यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) लंबे समय में सबसे बेहतरीन रिटर्न देते आए हैं. सालाना 13% का रिटर्न कमाने में ये पूरी तरह सक्षम हैं. अब सवाल उठता है कि आप किन म्‍यूचुअल फंडों में अपने 20,000 रुपये का निवेश करें ताकि करोड़पति बनने का लक्ष्‍य पूरा हो सके? इसके जवाब में सोलेकी कहते हैं कि किसी भी निवेशक को इस लक्ष्‍य की प्राप्ति के लिए कोर एंड सैटेलाइट स्‍ट्रेटजी (Core-satellite investing strategy) अपनानी चाहिए. ऐसे लक्ष्‍य वाले निवेशकों को 15,000 रुपए का निवेश लार्ज कैप और मल्‍टीकैप फंड्स (Multicap funds) में और 5,000 रुपए का निवेश मिड/स्‍मॉल कैप इक्विटी फंड्स (Mid-small cap equity funds) में करना चाहिए. ऐसे कौन से म्‍यूचुअल फंड्स हैं, जिन्होंने 5 साल की अवधि के दौरान शानदार रिटर्न दिया है. इसके जरिए आप बेहतर इक्विटी फंड्स का चयन कर पाएंगे.

 

5 साल में बेहतरीन रिटर्न देने वाले ये हैं टॉप 10 इक्विटी म्‍युचुअल फंड्स

 

 

 

 

स्रोत : Sharekhan Mutual Fund Top Picks