करोड़पति बनना हर किसी का सपना होता है. लेकिन आज के समय में अगर आपने पहली कमाई के साथ ही खर्च और बचत की सही स्‍ट्रैटेजी अपना ली, तो इस सपने को पूरा करना बड़ी बात नहीं. कई बार लोगों की आधी जिंदगी निकल जाती है और वो अपनी कमाई का सही मैनेजमेंट करना ही नहीं सीख पाते और यही कारण है कि जीवनभर पैसों की किल्‍लत और संघर्ष उन्‍हें झेलना पड़ता है. अगर आप खुद को आने वाले समय में करोड़पति बनते देखना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए वो तरीके जो आपको हर हाल में आजमाने चाहिए.

बजट बनाइए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपने देखा होगा कि पहले घर के बड़े-बुजुर्ग एक डायरी मेंटेन करते थे, जिसमें सारे खर्च लिखे जाते थे. उनकी इस आदत को आपको भी अपनाना चाहिए. अपनी कमाई की पाई-पाई का हिसाब रखिए. आप किस चीज पर खर्च कर रहे हैं, इसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए. हर महीने का एक बजट निर्धारित कीजिए और उसके हिसाब से ही बचत और खर्च कीजिए. 

इस तरह बचत करें

बचत का एक फॉर्मूला है जो ज्‍यादातर फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट सही मानते हैं. ये फॉर्मूला है 50:30:20 का. इस फॉर्मूले के हिसाब से हर व्‍यक्ति को कम से कम अपनी सैलरी का 20 प्रतिशत तो बचाना ही चाहिए. हर व्‍यक्ति को अपनी कमाई का 50 प्रतिशत घर के जरूरी खर्च जैसे खाना-पीना, रहना, बच्‍चों की पढ़ाई वगैरह पर खर्च करना चाहिए. 30 प्रतिशत को वो दूसरे अन्‍य खर्च के लिए रख सकता है. अचानक आए किसी काम, या अपने कुछ शौक को पूरा करने के लिए इनका इस्‍तेमाल किया जा सकता है. इस तरह से सैलरी का 80 प्रतिशत तक आप अपनी तमाम जरूरतों और शौक पर खर्च कर सकते हैं. लेकिन 20 प्रतिशत हर हाल में बचाना चाहिए.

निवेश करें

आपने 20 प्रतिशत की जो भी बचत की है, आप उसे निवेश जरूर करें. निवेश ही वो तरीका है जो आपके पैसे को तेजी से बढ़ाएगा. चूंकि आपको बड़ा फंड जोड़ना है तो छोटी इनकम से वो चंद दिनों में नहीं जुड़ेगा, इसलिए आपको लंबे समय तक निवेश करने की आदत डालनी होगी. आज के समय में ऐसी तमाम स्‍कीम्‍स हैं जैसे पीपीएफ, एसआईपी वगैरह जिसमें आप मंथली कुछ अमाउंट निवेश कर सकते हैं और लॉन्‍ग टाइम में मोटा रिफंड प्राप्‍त कर सकते हैं.

कैसे बनेंगे करोड़पति

आज के समय में SIP को निवेश का बेहतर जरिया माना जाता है. इसके जरिए आप म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं. मार्केट लिंक्‍ड होने के बावजूद लॉन्‍ग टाइम की SIP में काफी मुनाफा होते हुए देखा गया है. एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि SIP में निश्चित रिटर्न तो नहीं होता क्‍योंकि ये मार्केट से जुड़ी स्‍कीम है, लेकिन औसतन 12 फीसदी का मुनाफा होते देखा गया है जो किसी भी स्‍कीम से बेहतर है.

मान लीजिए कि आपकी सैलरी 25,000 रुपए है जिससे आपको पूरा घर चलाना है. ऐसे में आपको 20 प्रतिशत के हिसाब से इसमें से 5,000 रुपए की बचत करनी ही होगी और इसे निवेश करना होगा. मान लीजिए कि आप एसआईपी में हर महीने 5,000 रुपए निवेश करते हैं तो एक साल में 60,000 रुपए का निवेश होगा. इस निवेश को आप लगातार 26 साल तक जारी रखिए तो आप कुल 15,60,000 रुपए इन्‍वेस्‍ट करेंगे लेकिन आपको इसके बदले 91,95,560 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी पर कुल 1,07,55,560 रुपए मिलेंगे. यानी एसआईपी के जरिए आप 26 सालों में करोड़पति बन सकते हैं.

SIP का एक फायदा ये भी है कि आप इनकम बढ़ने के साथ अगर भविष्‍य में इसमें निवेश बढ़ाना चाहते हैं, तो कभी भी बढ़ा सकते हैं और इस रकम को कभी भी निकाल सकते हैं. ऐसे में आप कम समय में भी करोड़पति बन सकते हैं. इसके अलावा यहां कैलकुलेशन 12 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से की गई है, अगर आपको रिटर्न इससे ज्‍यादा का मिल जाता है, तो आपकी रकम कम समय में ही काफी तेजी से बढ़ सकती है.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्‍वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें