आज के समय में खुद के घर के सपनों को पूरा करने के लिए होम लोन काफी मदद करता है. ऐसे में जरूरत के नाम पर लोग फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं. लोन चाहने वालों को निशाना बनाने वाले घोटालों और धोखाधड़ी की घटनाओं में दिन ब दिन बढ़ोतरी हो रही है. जब भी आप किसी लोन एजेंट के साथ काम कर रहे हों, तो आपको उनकी शर्तों को ध्यान से सुनने और सावधान रहने की जरूरत है. अगर आप भी लोन लेने की योजना बना रहे हैं और धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं, तो लोन लेने से इन बातों को जरूर जान लें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सही लेंडर की पहचान कैसे करें?

1. लेंडर की डीटेल्स चेक करें

लोन के लिए आवेदन करने से पहले, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित उसकी डीटेल्स जरूर चेक करनी चाहिए. विशेष रूप से, भारत में किसी भी वास्तविक लोनदाता को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेगुलेट किया जाना चाहिए. RBI से अनुमति के बिना कोई भी लोनदाता भारत में लोन नहीं दे सकता है. बैंकों और प्रतिष्ठित NBFC (Non-Banking Financial Corporation) से लोन लेना हमेशा सुरक्षित होता है.

2. वेबसाइटों की जांच करें

लोन लेने वाली पार्टी को लेंडर की वेबसाइटों की भी जांच करनी चाहिए जिसमें कंपनी पहचान संख्या (CIN), पंजीकरण प्रमाण पत्र (COR), प्रमुख प्रबंधन कर्मियों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी सहित सभी आवश्यक जानकारी शामिल है. आमतौर पर, फ्रॉड लेंडर के पास ऐसी कोई जानकारी या वास्तविक वेबसाइट नहीं होती है. इससे आप आसानी से फेक लेंडर की पहचान कर सकते हैं.

3.  क्रेडिट चेक जरुरी है

कोई लेंडर आपके क्रेडिट हिस्ट्री, यानी आपके सिबिल स्कोर (Cibil score) को चेक किए बिना कभी भी लोन पास नहीं कर सकता है. आखिरकार, वह आपको पैसा उधार दे रहा है, और उसे ये जानने की जरूरत है कि आप इसे समय पर चुकाएं.  क्योंकि लेंडर ने आपको नहीं देखा है, इसलिए आप समय पर लोन चुका पाएंगे या नहीं इसका एनालिसिस करने का सबसे अच्छा तरीका आपके CIBIL स्कोर से आपके क्रेडिट हिस्ट्री को चेक करना है. अगर वो ऐसा नहीं करता है तो कुछ गड़बड़ हो सकती है.  

4. लेंडर के रिव्यू चेक करें

लेंडर की प्रामाणिकता की जांच करने का सबसे आसान और त्वरित तरीका इंटरनेट पर मौजूदा ग्राहकों द्वारा प्रदान की गई उनके कमेंट और रेटिंग की जांच करना है. ऐप्स पर समीक्षा देखने के लिए कोई व्यक्ति Google Play Store या App Store भी देख सकता है. ऐसे में आपको यह ध्यान रखने की जरूरत है कि कई बार लेंडर खुद ही फेक कमेंट और रिव्यू दे देते हैं. इसलिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है. 

5. छिपी हुई फीस

किसी लेंडर से लोन लेने से पहले, बॉरोअर्स को यह जांचना चाहिए कि वे मूल्यांकन और क्रेडिट रिपोर्ट सहित लोन एप्लिकेशन के बारे में सभी डीटेल्स की जानकारी रखता हो. लोन के समय किसी भी तरह का अनुचित शुल्क धोखाधड़ी का संकेत दे सकता है.

स्कैमर्स चालाक लोग हैं, वे किसी के ज्ञान की कमी या समय की कमी का फायदा उठाते हैं. अपनी आंखें खुली रखना हमेशा अच्छा होता है. घोटालेबाजों से सेफ रहने के लिए खुद विषय की पूरी जानकारी रखें. झूठे लगने वाले तूफानी ऑफर से दूर रहें और लोन डॉक्यूमेंट्स पर साइन करने से पहले जांच पड़ताल कर लें. जल्दबाजी में आकर कोई कदम ना उठाए.     

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें