अगर आप घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर खास तौर पर आपके लिए है. कोटक महिंद्रा बैंक ने (Kotak Mahindra Bank) ब्याज दरों में कटौती कर दी है जिसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक का होम लोन (Home Loan) एसबीआई (SBI) से भी सस्ता हो गया है. उसने इस ब्याज दर को Unbelievable Low Home लोन का नाम दिया है. पहली बार निजी बैंक ब्याज दर (Interest rate) के मामले में सरकारी बैंकों को पीछे छोड़ रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरा होगा घर खरीदने का सपना (Dream of a house will be fulfilled)

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपने ब्याज दरों में और कटौती कर दी है. यह महज 6.75 फीसदी की दर से होम लोन दे रहा है जो सबसे सस्ता है. Kotak Mahindra Bank के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर Kotak Digi Home Loan फीचर के जरिए होम लोन का आवेदन किया जा सकता है. कितने लोन पर कितनी ब्याज दर होगी इस बात की जानकारी भी ऑनलाइन मिल जाएगी.

SBI से भी सस्ता होम लोन (Home loan cheaper than SBI)

इस बैंक की ब्याज दर एसबीआई से भी सस्ती है. एसबीआई 6.8 फीसदी की दर से होम लोन दे रहा है जबकि कोटक महिंद्रा बैंक 6.75 फीसदी की दर से होम लोन देने की बात कह रहा है. सस्ते होम लोन की सुविधा नए और मौजूदा दोनों तरह के ग्राहकों के लिए है. Kotak Digi Home Loan ऑनलाइन ही क्रेडिट मूल्यांकन करता है और आवेदक को यह जानकारी मिल जाती है कि उसके क्रेडिट के हिसाब से उसे कितने Amount का लोन मिल सकता है. इसके अलावा लोन की ब्याज दर, लोन अवधि और ईएमआई के बारे में जानकारी दे दी जाती है.

होम लोन की ब्याज दर 6.75 से 7.30 पर्सेंट (Home loan interest rate 6.75 to 7.30%)

बैंक के ज्वाइंट प्रेसीडेंट एलिजाबेथ वेंकटरमन ने कहा कि घर खरीदने वालों में से कई लोगों का सपना पूरा नहीं हो पाता है. पर अब कोटक महिंद्रा बैंक की कम ब्याज दर पर लोगों को और सस्ते दर पर होम लोन मिलेगा.

कोरोना की वजह से लोग खुद का घर चाहते हैं. देश में बैंकिंग इंडस्ट्री की होम लोन की ब्याज दर इस समय 6.75 से 7.30 पर्सेंट तक है. हालांकि एनबीएफसी या हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां इससे भी कम पर होम लोन दे रही हैं. गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस ने 6.69 पर्सेंट की दर से होम लोन की शुरुआत की है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें